झारखंड

jharkhand

Jamshedpur Crime News: पार्किंग ठेकेदार पर गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, वर्चस्व को लेकर हुई थी गोलीबारी

By

Published : May 22, 2023, 5:37 PM IST

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदार पर हुई गोलीबारी मामले में रेल पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

firing in tatanagar railway station
firing in tatanagar railway station

हिमांशु चंद्र मांझी, डीएसपी, रेल थाना

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे पर हुई फायरिंग के मामले में टाटानगर रेल पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीन युवकों में जुगसलाई थाना क्षेत्र का रहने वाला रोहित शर्मा और आशुतोष सिंह के अलावा बागबेड़ा का रहने वाला सिकंदर प्रसाद शामिल है.

यह भी पढ़ें:Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में फायरिंग, गोलीबारी की घटना में बाल-बाल बचा युवक

गौरतलब है कि 19 मई 2023 की शाम टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे पर छह की संख्या में आए युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी, जिसमें नीरज दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए टीएमएच मे भर्ती कराया गया है.

वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी: गोलीकांड की घटना स्टेशन में सामान सप्लाई के वर्चस्व को लेकर हुई थी. मामले का खुलासा करते हुए रेल थाना के डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी ने बताया कि कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन में पानी बोतल सप्लायर संतोष सिंह और नीरज दुबे के बीच मारपीट हुई थी. संतोष सिंह ने नीरज दुबे पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था और रेल थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज की थी. इस घटना के बाद संतोष सिंह के रिश्तेदार विशाल सिंह और नीरज दुबे के सहयोगी अमन मिश्रा के बीच फोन पर एक दूसरे को धमकी देते हुए देख लेने की बात कही गई थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया.

बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: रेल डीएसपी ने बताया कि इसी विवाद में 19 मई को विशाल सिंह राजा ने अपने सहयोगी आशुतोष, सिकंदर, संतोष सिंह, गोलू यादव और चिंटू सिंह समेत अन्य साथियों के साथ मिलकर नीरज दुबे पर जानलेवा हमला कर दिया था. उन्होंने आगे बताया कि घटना के बाद नीरज दुबे के रिश्तेदार अमन तिवारी के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें एक अज्ञात है, बाकी छह नामजद में तीन की गिरफ्तारी की गई है और बाकी तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details