झारखंड

jharkhand

Jamshedpur News: बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

By

Published : Jun 28, 2023, 8:18 AM IST

बकरीद को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की. जिसमें अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया.

Jamshedpur Peace committee meeting regarding Bakrid festival,
जमशेदपुर शांति समिति की बैठक

जमशेदपुर: बकरीद शांतिपूर्ण संपन्न हो इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान शांति समिति के सदस्यों से शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उनसे सुझाव लिए गए साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना गया.

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में ड्रोन से होगी रामनवमी जुलूस की न‍िगरानी, 322 मज‍िस्‍ट्रेट रहेंगे तैनात

अलर्ट रहने का निर्देश:शांति समिति की बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने सभी एहतियाती कदम उठाये हैं. असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारियों को 24×7 अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया. वहीं थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक के फीडबैक पर भी चर्चा की गई. इसके अलावे साफ-सफाई एवं अन्य बिंदुओं को लेकर सबंधित विभाग को दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

सोशल ने मीडिया पर निगरानी:बैठक के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं किसी भी व्यक्ति के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने अथवा आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

दंडाधिकारी की हुई नियुक्तिःबकरीद पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में विधि व्यवस्था को लेकर 13 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 10 सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी, 33 जोनल दंडाधिकारी तथा 36 जोनल पुलिस पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. इसके अलावे पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.

ये अधिकारी थे मौजूद:केंद्रीय शांति समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी के विजय शंकर, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा मौजूद थे. इसके अलावे एसओ जेएनएसी संजय कुमार, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम सुरेश यादव समेत सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details