जमशेदपुर:जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय और पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर विधायक सरयू राय ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में रघुवर दास पर आरोप लगाया है. सरयू राय ने कहा कि वे उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं. इस वजह से सरयू राय अब पूरे राज्य के विभिन्न जिलों में अभियान चलाएंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं को सबूत के साथ बताएंगे कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास उनको काम नहीं करने दे रहे हैं. सरयू राय ने जमशेदपुर स्थित अपने आवास में संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह आरोप लगाया.
Jamshedpur News: विधायक सरयू राय ने रघुवर दास पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विकास कार्य में अटकाया जा रहा रोड़ा, 15 दिन बाद पुस्तक विमोचन कर खोलेंगे पोल
विधायक सरयू राय ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार और तथ्यहीन बताया है. उन्होंने मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का काम किया जा रहा है.
Published : Sep 2, 2023, 9:38 PM IST
सूर्य मंदिर के विकास में अटकाया जा रहा रोड़ाः विधायक सरयू राय ने कहा कि वे सूर्य मंदिर कैंपस में विधायक फंड से विकास कार्य कर रहे हैं, तो उसमें रोड़ा अटकाया जा रहा है. अफवाह उड़ाई जा रहा है कि सूर्य मंदिर में कुछ करवा रहा हूं, जबकि सचाई यह है कि वह सूर्य मंदिर कैंपस में काम करवा रहे हैं. सरयू ने कहा कि सूर्य मंदिर की बाउंड्री के बाहर शंख मैदान में शंख की आकृति जमीन पर है, जिस पर लोग बैठते हैं और रौंदते हैं. सनातन धर्म में शंख का जो स्थान है उसे देखते हुए शंख को चबूतरे के ऊपर रखने का प्रयास हो रहा है तो पूर्व विधायक के लोग इसे धार्मिक आस्था पर चोट बता रहे हैं.
मैं भी उपायुक्त कार्यालय के समक्ष करूंगा प्रदर्शनःसरयू ने कहा कि उनके खिलाफ मशाल जुलूस निकाला जा रहा है, लेकिन वे भी चुप नहीं बैठेंगे. चार सितंबर को रघुवर दास के लोग उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर उन्होंने डीसी से कहा है कि वे ड्रोन से रिकार्ड करें.15 दिनों बाद वे दुगने से ज्यादा लोगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय आएंगे. सरयू ने कहा कि वे बच्चों के लिए स्विमिंग पुल बनवा रहे हैं, बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण करवा रहे हैं, वे सूर्य मंदिर कैंपस में कई तरह के विकास कार्य करवा रहे हैं, जिसमें रोड़ा अटकाने का कार्य किया जा रहा है. वे विधायक फंड से कार्य कर के जनता को सौंप रहे हैं, लेकिन पूर्व में यहां चंद लोगों ने अपना आधिपत्य जमाया और पांच रुपए का टिकट लगाया.उन पैसों का हिसाब कौन देगा? अब 2020 से यह जेएनसी को सौंपा गया. नियम भी यही है. यही उनकी दुखती रग है.
स्विमिंग पुल पर उठ रहे सवालों का दिया जवाबः सरयू राय ने स्विमिंग पुल को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रहा है कि सूर्य मंदिर में कुछ किया जा रहा है, जबकि कैंपस में काम हो रहा है. जहां तक छठ के दोनों तालाब की बात है तो छठ के अलावे सालोंभर किस तरह यहां जानवर घूमते हैं उसके सारे सबूत हैं. सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी में सिदगोड़ा सूर्य मंदिर मामले को लेकर वे पंपलेट के माध्यम से पूर्व विधायक और उनके लोगों की पोल खोलेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में 15 दिनों के अंदर एक किताब लिखेंगे. जिसका नाम सिदगोड़ा चिल्ड्रेन पार्क की आत्म कथा होगी और इस किताब को भाजपा के लोगों को देकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के कारनामे को बताऊंगा.