झारखंड

jharkhand

Jamshedpur News: विधायक सरयू राय ने स्कूल के नए भवन निर्माण का किया शिलान्यास, खत्म होगी विद्यार्थियों की परेशानी

By

Published : Apr 17, 2023, 4:10 PM IST

बहुत जल्द आदिवासी प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय सीतारामडेरा के विद्यार्थी अपने नए भवन में पढ़ाई कर सकेंगे. उन्हें पढ़ने के लिए दूसरा स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-April-2023/jh-eas-01-saryu-ki-pahal-rc-jh10004_17042023135925_1704f_1681720165_619.jpg
MLA Saryu Rai Laid Foundation Stone

जमशेदपुर:आखिरकार 11 वर्षो के बाद आदिवासी प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय सीतारामडेरा में 20 कमरों के निर्माण कार्य की नींव सोमवार को रखी गई. जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने इसका शिलान्यास किया. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008-09 में ही इस विद्यालय में 20 कमरों के निर्माण के लिए एक करोड़, 30 लाख रुपए का आवंटन हुआ था.

ये भी पढे़ं-जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में जेपीएस अंडर 9 की टीम ने कार्मेल जूनियर कॉलेज को हराया, नन्हें फुटबॉलरों ने दिखाया कमाल

करीब 11 वर्षों से अटका था मामलाः जानकारी के लिए विद्यालय में कमरों के निर्माण के लिए आवंटित राशि 20 मई 2019 को बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से एक करोड़, 30 लाख रुपए सरकार को वापस लौटा दी गई थी. दिनांक 10 जनवरी 2019 को भवन निर्माण विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल ने विद्यालय के पुराने भवन को कंडम घोषित कर दिया और अगस्त 2019 में उसे ध्वस्त कर दिया गया. किसी ने इस बात का ध्यान नहीं रखा कि 10 जनवरी 2019 को विद्यालय कंडम घोषित हो गया तो उसे तोड़कर उसके स्थान पर आवंटित राशि से 20 कमरे बनवा दिए जाएं.

2019 में सरकार को लौटा दी गई थी राशिः भवन के कंडम घोषित होने के चार माह बाद 20 मई 2019 को यह राशि सरकार को लौटा दी गई. आश्चर्य की बात यह है कि जब एक करोड़, 37 लाख रुपए की राशि मई 2019 में सरकार के पास लौट गई, तब इसके बाद पुराने भवन को अगस्त 2019 में तोड़ दिया गया. नतीजा यह हुआ कि नया भवन निर्माण नहीं होने के कारण वहां के विद्यार्थी 2019 से आजतक बगल के मुस्लिम हाई स्कूल में पढ़ने के लिए बाध्य हैं.

विधायक की पहल पर प्रस्ताव को मिली मंजूरीःविद्यालय के प्रधानाध्यापक ने दिसंबर 2020 में इस संबंध में जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय को इस संबंध में जानकारी दी थी. इस पर विधायक ने उपायुक्त से बात कर के नए भवन के लिए जनवरी 2021 में शिक्षा विभाग को पत्र के माध्यम से प्रस्ताव भिजवाया. इस प्रस्ताव के अनुसार भवन का नक्शा पास हुआ. अगस्त 2021 में इस स्कूल में 20 कमरे बनाने के लिए फिर से एक करोड़, 68 लाख 38 हजार रुपए की स्वीकृति मिली.

विधायक सरयू राय ने उठाया था बजट सत्र में मामलाःविद्यालय के कमरों के निर्माण में काफी विलंब होने लगा तो विधायक सरयू राय ने गत मार्च में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यह मामला उठाया. सरकार ने शीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद एक करोड़, 68 लाख, 30 हजार की लागत से आदिवासी प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय सीतारामडेरा में 20 कमरों का निर्माण का शिलान्यास सोमवार को विधायक सरयू राय ने किया.

मौके पर ये थे मौजूदःइस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला अभियंता प्रभाकर, प्रधानाध्यापक छोटन लोहरा, विधायक प्रतिनिधि एसपी सिंह और पूर्व प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. शिलान्यास समारोह में सांसद प्रतिनिधि चन्द्र शेखर मिश्रा, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, अजय सिन्हा, अमित शर्मा, मनोज सिंह उज्जैन, सुमित साहू, विवेक पांडे आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details