झारखंड

jharkhand

अश्लील वीडियो चैट मामलाः मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रभाव में पुलिस और तंत्र, गलत तरीके से मुझे फंसाने का दिन में देख रहे सपना- सरयू राय

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 7:15 AM IST

जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता और पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है. पुलिस मंत्री के दबाव में काम कर रही है.

MLA Saryu Rai
सरयू राय, विधायक

सरयू राय, विधायक

जमशेदपुरः अश्लील वीडियो चैट प्रकरण में मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से बिष्टुपुर साइबर थाने में अप्रैल में दर्ज कराई गई एफआईआर में अब विधायक सरयू राय पर केस ट्रू कर दिया गया है. उन पर गैरजमानतीय धारा 67Aजोड़ दी गई है. पहले जमानतीय धारा लगाई गई थी. सरयू राय ने इसे कानून के खिलाफ बताया और जमशेदपुर पुलिस को कानून के अनुसार काम करने की सलाह दी.

ये भी पढ़ेंः बन्ना गुप्ता वीडियो प्रकरण: सरयू राय ने किया स्वास्थ्य मंत्री पर पलटवार, कहा- डीएनए के लिए तैयार हूं, मंत्री अपने विभाग में करा लें टेस्ट

सरयू ने कहा कि उन्हें गलत तरीके का फंसाने का लोग दिन में सपना देख रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अश्लील वीडियो चैट के फाॅरेन्सिक जांच के लिए जब पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया तो उसकी जांच रिपोर्ट आए बिना केस मुझ पर कैसे ट्रू हो गया और गैर जमानतीय धारा लगा दी गईं. अगर रिपोर्ट के बिना ही यह करना था तो अप्रैल में ही जब मंत्री ने केस किया तब ही गैरजमानतीय धारा पुलिस लगा देती. साथ ही रांची से एफएसएल जांच कराने की मांग भी हास्यास्पद है, जब सब जानते हैं कि वहां कई मामले पेंडिंग हैं.

सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस और पूरा तंत्र मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रभाव में पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि मंत्री के कथित वायरल अश्लील वीडियो चैट को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अप्रैल में जब क्योट के साथ शेयर किया, तब उन्होंने इसे क्योट के साथ रीट्वीट (वर्तमान रीपोस्ट) किया और इस चैट को शेयर या कमेंट मिलाकर और उस पर खबर बनाने वाले सबको जोड़ा जाए तो कुल 80 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर या इस पर कमेंट/लाइक/रीपोस्ट कर चुके हैं. सरयू ने सवाल उठाया है कि क्या जमशेदपुर पुलिस उन सबको आरोपी बनाएगी? सरयू ने कहा कि वे 15वें व्यक्ति थे जिन्होंने इस वीडियो को रीपोस्ट किया और पूरा स्पष्ट है कि उनके खिलाफ साजिशन मामला बनाया गया है.

सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई कार्रवाई न करने पर आडे़ हाथों लिया और कहा कि अगर सीएम ऐसे लोगों को बचाएंगे तो लोग भी चाहेंगे कि इस सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जाए. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? पुलिस पकड़कर जेल में डालने की कोशिश करेगी मगर ये इतना आसान नहीं, उसके लिए कोर्ट की परमिशन लेनी होगी. सरयू राय ने आश्चर्य व्यक्त किया उनको इस केस को लेकर कोई नोटिस नहीं किया गया.

वहीं सरयू राय ने रघुवर दास का नाम लिए बगैर मंत्री बन्ना और उनके बीच के सांठगांठ का जिक्र किया और तंज कसा कि यहां जमशेदपुर में एनडीए और इंडिया गुट एक ही है और दोनों को उनसे ही समस्या है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता मिलकर गुल खिला रहे हैं जिस तरह के अथाह प्रेम दोनों के बीच नजर आ रहा है, वह दिल्ली के लोगों को पता होना चाहिए.

वहीं पत्रकार अनवर पर हमले और अन्य मुद्दों को लेकर सरयू राय ने जमशेदपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिला भगवान भरोसे चल रहा है. सीनियर एसएसपी बीमार हैं, सिटी एसपी का ट्रांसफर हो गया है और ग्रामीण एसपी नए आए हैं.

Last Updated :Sep 19, 2023, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details