झारखंड

jharkhand

XLRI जमशेदपुर में 43वें मैक्सी फेयर की लॉन्चिंग, 6 मल्टीनेशनल कंपनियों की समस्याओं का निदान ढूंढेंगे विद्यार्थी

By

Published : Jan 16, 2023, 10:41 PM IST

जमशेदपुर के 43वें मैक्सी फेयर का आयोजन हो रहा है. एक्सएलआरआई में होने वाला यह रिसर्च मेला है. जिसमें खेल खेल में कंपनियों की समस्याओं को सुलझाया जाता है.

Launch of 43rd Maxi Fair at XLRI Jamshedpur
Launch of 43rd Maxi Fair at XLRI Jamshedpur

जमशेदपुरः प्रबंधन की जानी मानी संस्था एक्सएलआरआइ में 43वें मैक्सी फेयर का आयोजन होने वाला है. यह दो दिवसीय आयोजन 21 और 22 जनवरी को होगा. मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ एक्सएलआरआइ की ओर से आयोजित इस मेले की लॉन्चिंग सोमवार को हुई.

ये भी पढ़ेंःPreparation Of Maxi Fair In XLRI: एक्सएलआरआई में 43वीं मैक्सी फेयर 21-22 जनवरी को, बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या बिखेरेंगे सुरों का जादू

इस फेयर की लॉन्चिंग मुख्य अतिथि के रूप में एक्सएलआरआइ के पूर्ववर्ती छात्र सीवीएल श्रीनिवास ने की. उन्होंने डायरेक्टर फादर एस. जॉर्ज एसजे, डीन एकेडमिक्स संजय पात्रो, डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसूजा समेत मैक्सी फेयर की आयोजन समिति के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मैक्सी फेयर की विधिवत लांचिंग की. इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि एक्सएलआरआइ की 75 वर्षों की विरासत को आगे लेकर जाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आती हैं, उन समस्याओं व चुनौतियों से हम किस प्रकार सफलतापूर्वक निपटते हैं उसी का नाम मैनेजमेंट है.

फादर एस जॉर्ज ने कहा कि मैक्सी फेयर में इंडस्ट्रीज में होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को खेल-खेल में दूर करने का प्रयास किया जाता है. पिछले 42 वर्षों से यह अनवरत जारी है. पीएनजी, जी, पेप्सिको, बाटा, प्रेफर्टी, आइसीआइसीआइ जैसी कंपनियों के प्रॉब्लम पर रिसर्च किया जाएगा.

क्या है मैक्सीफेयर, क्या होगा इस बार खासःमैक्सी फेयर एक्सएलआरआइ की ओर से शुरू किया गया रिसर्च मेला है. जिसके जरिये शहर के लोगों के दिमाग पर खेल-खेल में रिसर्च किया जाता है. इस बार 22 जनवरी को शाम 7 बजे से बॉलीवुड के गायक शाहिद माल्या अपनी सुरों से जादू बिखेरेंगे. माल्या ने अब तक फिल्म गुंडे, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, उड़ता पंजाब और जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों में गाना गाया है.

मैक्सी फेयर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं बड़ों के लिए जमशेदपुर फेवरेट फैमिली, मिस एंड मिस्टर जमशेदपुर और मास्टरशेफ प्रतियोगिता होगी. इसके साथ ही विजेताओं को ब्यूटी हैम्पर्स, वाशिंग मशीन, टेलीविजन आदि दी जायेगी. इसमें विभिन्न प्रकार के खेल और सवारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे. जिसमें बॉक्स क्रिकेट, वाटर जोरबिंग, बाउंसी कैसल के साथ कई और खेल शामिल है. मैक्सी फेयर में 35 से अधिक फूड स्टॉल भी लगाए जायेंगे. जिसका आनंद लोग उठा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details