झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर: अस्पताल के लिए बना दी गई नई बिल्डिंग, लेकिन डॉक्टरों और दवाइयों की है कमी

By

Published : Feb 24, 2019, 1:58 PM IST

सबसे पुराना सरकारी अस्पताल एमजीएम आए दिन समस्याओं को लेकर सुर्खियों में बना रहता है.अस्पताल में डॉक्टरों और दूसरी सुविधाओं के साथ स्पेशलिस्ट की भी जरूरत है. कुछ दवाएं अस्पताल में है लेकिन खास दवाओं की कमी है.

जमशेदपुर: अस्पताल के लिए बना दी गई नई बिल्डिंग, लेकिन डॉक्टरों और दवाइयों की है कमी

जमशेदपुरः साकची स्थित शहर का सबसे पुराना सरकारी अस्पताल एमजीएम आए दिन समस्याओं को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. हालांकि, अस्पताल में दूरदराज से आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए नए भवन बनाए गए और बेड की संख्या भी बढ़ी है लेकिन इलाज करने वाले डॉक्टरों और दवा की कमी से मरीज बेहाल हैं.

जमशेदपुर: अस्पताल के लिए बना दी गई नई बिल्डिंग, लेकिन डॉक्टरों और दवाइयों की है कमी

अस्पताल में सामान्य दवाएं एंटीबायोटिक ही मौजूद है जबकि एंटी रेबीज दवा और दवाओं के लिए मरीजों को पर्ची लिख कर दे दिया जाता है जो उन्हें बाहर से खरीदना पड़ता है. एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों ने बताया कि सरकार गरीबों के लिए सुविधा की बात करती है लेकिन यहां तो दवा भी बाहर से लेना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-RIMS के जूनियर डॉक्टर ने कवरेज कर रहे पत्रकार से की मारपीट, रिम्स के निदेशक ने मांगी माफी

एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसएन झा ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों और दूसरी सुविधाओं के साथ स्पेशलिस्ट की भी जरूरत है. कुछ दवाएं अस्पताल में है लेकिन खास दवाओं की कमी है. उन्होंने बताया कि एंटी रेबीज दवा के बारे में बताते हुए कहा कि इसके लिए निविदा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details