जमशेदपुर एफसी के मैनेजर स्कॉट कॉपर ने शानदार प्रदर्शन की जताई उम्मीद, कहा- पूरी ताकत से उतरेगी टीम
Published: Sep 23, 2023, 10:06 PM

इंडियन सुपर लीग 2023-24 को लेकर जमशेदपुर की टीम अपना पहला मैच खेलने के लिए कोलकाता पहुंच गई है. टीम पहला मैच कोलकाता में ईस्ट बंगाल की टीम के साथ खेलेगी. रवाना होने से पूर्व जमशेदपुर एफसी के टीम मैनेजर स्कॉट कॉपर ने मीडिया से बातचीत में कई अहम जानकारी दी.
जमशेदपुरःआईएसएल 2023-24 सीजन से पहले जमशेदपुर एफसी का प्री-सीजन प्रदर्शन अच्छा रहा. सोमवार 25 सितंबर को कोलकाता में जमशेदपुर के लिए सीजन की शुरुआत की गई. इसके साथ जमशेदपुर एफसी के स्कॉट कॉपर ने यात्रा से पहले क्लब की मीडिया टीम के साथ विशेष बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत के मुख्य अंश.
प्री-सीजन पर बोले कॉपरःप्री-सीजन अच्छा रहा. हमें सभी खिलाड़ियों के बारे में पता चला. सभी को एक साथ लाया गया. नए भारतीय खिलाड़ी, नए विदेशी खिलाड़ी, नया सिस्टन, नया नजरिया. सब कुछ अच्छा और एक साथ दिख रहा है. हम सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारी टीम अच्छी लय में है.
टीम को कैसे देखते हैंः टीम शानदार है. हमारे पास मेहनती खिलाड़ियों का एक अच्छा समूह है और वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. इनमें कुछ अच्छे कैरेक्टर और अच्छे लीडर होते हैं. हमारे टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो सही तरीके से गेम बनाना जानते हैं. इसके पूर्व प्री सीजन अच्छा रहा है. मुझे उम्मीद है कि हम उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे.
प्री-सीजन से क्या सीखने को मिलाः पहला मैं कहूंगा कि टीम की एकता बहुत महत्वपूर्ण है. अब तक मैंने जो पिच पर देखा है उसके आधार पर मुझे लगता है कि हमारे पास जबरदस्त प्रतिभाएं हैं. जिनका कमाल फैंस जल्द ही देखेंगे.
टीम की पिछले सीजन के रिजल्ट्स पर क्या कहेंगेःऐडी और टीम पिछले साल सिर्फ 10वें स्थान पर नहीं रही, उन्होंने सीजन 10वें स्थान पर रहते हुए समाप्त किया, लेकिन उन्होंने सुपर कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल तक पहुंचने में उनका प्रदर्शन बेहतरीन था. मुझे लगता है कि पिछले वर्ष टीम को कुछ दुर्भाग्य का सामना करना पड़ा था. जब सीजन के दौरान ऐसा होता है तो यह मुश्किल होती है.
पहला मैच घर से बाहर और फर्नेस में खेलने को लेकर अपका नजरियाः मुझे पहले घर से बाहर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है. मेरी राय में घर में खेलने को लेकर एक तरह का अप्रत्याशित दबाव होता है. यह वास्तव में कभी भी सामान्य नहीं होता है. इसलिए मुझे पहले खेल से बाहर खेलने में कोई परेशानी नहीं होती है. हालांकि, मैं निश्चित रूप से जल्द से जल्द द फर्नेस में टीम के खेलने की उम्मीद कर रहा हूं.
फैंस के लिए संदेशःबस हमारे साथ बने रहें. जमशेदपुर एफसी के स्कॉट कॉपर ने कहा कि द फर्नेस में सभी को देखने के लिए उत्सुक हूं. बेहतर प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत करूंगा. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे. मुझे उम्मीद है कि आप हमें फर्नेस के अंदर और बाहर स्पोर्ट करेंगे.
जमशेदपुर अपना पहला मैच ईस्ट बंगाल के साथ खेलेगीःबताते चलें कि जमशेदपुर अपना पहला मैच घर से बाहर कोलकाता में खेलेगी. जहां जमशेदपुर का सामना ईस्ट बंगाल की टीम से होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा, स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा.