झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर को इको फ्रेंडली बनाने के लिए जिला प्रशासन की कवायद तेज, एयर क्वालिटी इंडेक्स का होगा निर्माण

By

Published : Mar 19, 2021, 10:27 AM IST

जमशेदपुर शहर को साफ स्वच्छ बनाए रखने और लोगों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. शहर में जगह-जगह पर एयर क्वालिटी इंडेक्स का निर्माण किया जाएगा.

jamshedpur city will be eco friendly
जमशेदपुर को इको फ्रेंडली बनाने के लिए जिला प्रशासन ने की कवायद तेज

जमशेदपुरः शहर को इको फ्रेंडली बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. शहर में जगह-जगह पर एयर क्वालिटी इंडेक्स का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही शहर के तीनों नगर निकायों में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-'शनिवार नो कार' अभियान की कृषि मंत्री ने की शुरुआत, साइकिल चलाने वालों के सम्मान में रोके गए बड़े वाहन


जमशेदपुर शहर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने और लोगों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. पार्कों का निर्माण, नदी घाटों का सौंदर्यीकरण, पथ चौड़ीकरण और मरम्मतीकरण, सरकारी भवनों में जल संचयन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण जैसी व्यवस्थाओं पर विमर्श किया गया. जमशेदपुर शहर के तीनों नगर निकाय में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रखने और जन समस्याओं के समाधान पर विशेष बल देने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही शहर को इको फ्रेंडली बनाने पर जोर देते हुए शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटर का प्रस्ताव रखा गया है.

पूर्वी सिंहभूम जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने बताया कि शहर में वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगाए जाएंगे. इसके साथ ही प्रदूषण के अनुरूप कंपनियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details