झारखंड

jharkhand

Navratri 2023: पूजा पंडाल बनाना है तो अग्निशमन विभाग से लेनी होगी अनुमति, करना होगा गाइडलाइन को फॉलो

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 10:03 PM IST

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग भी अलर्ट पर है. विभाग की ओर से पूजा पंडाल में सुरक्षा के लिए पूजा कमेटियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत सभी पंडालों को एनओसी लेना होगा. Durga Puja in Jamshedpur

Durga Puja in Jamshedpur
Durga Puja in Jamshedpur

दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी का बयान

जमशेदपुर: दुर्गा पूजा में अब कुछ ही दिन बचे हैं. दुर्गा पूजा को सही ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. उपायुक्त और एसएसपी संयुक्त रूप से सभी पूजा पंडालों का दौरा कर रहे हैं और विशेष दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. पूजा पंडाल में आग संबंधी कोई घटना न हो, इसके लिए जिला अग्निशमन विभाग भी सतर्क हो गया है. अग्निशमन विभाग ने पंडाल बनाने वाली पूजा समितियों के लिए गाइडलाइन जारी की है.

यह भी पढ़ें:सीएम हेमंत ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक, आने वाले त्योहारों के दौरान सख्त रहने के निर्देश

अग्निशमन विभाग ने सभी पूजा समितियों से अपील की है कि अगर वे पूजा पंडाल बना रहे हैं तो अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य ले लें. इसके अलावा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. इस संबंध में अग्निशमन विभाग के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल की एनओसी के लिए अब तक पचास आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने सभी पूजा समितियों से जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील की है.

अग्निशमन विभाग करेगी पंडालों का निरीक्षण:आवेदन के आधार पर अग्निशमन विभाग की टीम पंडाल में जाकर निरीक्षण करेगी. इसके बाद पूजा समिति के सदस्यों को विशेष परिस्थिति के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी पूजा पंडाल सदस्यों को विशेष दिशा-निर्देश दिये जायेंगे. पूजा पंडाल के पास भारी मात्रा में बालू रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा एक बाल्टी में पानी रखने का निर्देश दिया गया है. विभाग की ओर से खासकर बिजली के नंगे तार और आग से जुड़ी वस्तुओं को पंडाल से दूर रखने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details