झारखंड

jharkhand

Jamshedpur News: जमशेदपुर में डीजे पर कार्रवाई से अखाड़ा कमिटी में आक्रोश, सदस्यों ने लिया दशमी का विसर्जन नहीं करने का निर्णय

By

Published : Mar 31, 2023, 9:39 AM IST

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर में डीजे पर कार्रवाई की है. प्रशासन ने साकची स्थित बाल मंदिर अखाड़ा कमिटी का डीजे ट्रेलर जब्त किया, इसको लेकर अखाड़ा कमिटी में आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने डीजे पर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए चैत्र दुर्गा पूजा के दशमी का विसर्जन नहीं करने का निर्णय लिया है.

district administration seized Bal Mandir Akhara DJ trailer in Jamshedpur
जमशेदपुर में जिला प्रशासन ने बाल मंदिर अखाड़े का डीजे ट्रेलर जब्त किया है

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के द्वारा साकची स्थित बाल मंदिर अखाड़ा कमिटी का डीजे ट्रेलर जब्त करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर तमाम अखाड़ा कमिटी के साथ साथ भाजपा सहित कई हिंदू संगठन एक मंच पर आ गए हैं, सभी ने इसका जोरदार विरोध किया है. यही नहीं प्रशासन इस मामले में जल्द कोई निर्णय नहीं लेता है तो सभी अखाड़ा कमिटी ने चैत्र दुर्गा पूजा के दशमी का विसर्जन नहीं करने का निर्णय लिया है. अखाड़ा के इस निर्णय से जमशेदपुर का माहौल गरम हो गया है.

इसे भी पढ़ें- Jamshedpur News: जमशेदपुर में चैत्र दशमी की शोभा यात्रा, दोपहर 12 बजे से शहर में नहीं रहेगी बिजली

साकची बाजार से निकलने वाली बाल मंदिर अखाड़ा कमिटी इस वर्ष काफी धूमधाम से चैत्र नवरात्र और रामनवमी का आयोजन कर रही है. इस लिए निर्णय लिया गया था कि दशमी के विसर्जन के दिन धूमधाम के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी, उसी के मद्देनजर उन्होंने ट्रेलर में झांकी निकालने का निर्णय लिया. इसके लिए अखाड़ा के सदस्यों द्वारा गुरुवार शाम ट्रेलर को आम बागन ले जाकर सजाया जा रहा था. इस बात की जानकारी जैसे जिला प्रशासन के सदस्यों को मिली तो उनकी टीम ने डीजे लगे ट्रेलर को जब्त कर साकची थाना ले गयी..

इस बात की जानकारी जैसे अखाड़ा कमिटी को हुई तो तुरंत सभी लोगों ने जाकर इसका विरोध किया और प्रशासन से ट्रेलर को वापस करने की मांग की. जिला प्रशासन जब उनकी बातों को ध्यान नहीं दिया तो इस बात की जानकारी सभी अखाड़ा कमिटी के साथ-साथ तमाम हिंदू संगठनों और भाजपा के लोगों को दी गई. उनके आह्वान के बाद साकची बाजार के झंडा चौक में गुरुवार रात 11:00 बजे से भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव व मानगो के त्रिवेदी अखाड़ा से नितिन त्रिवेदी समेत आरएसएस, बजरंग दल सहित कई के प्रमुख अखाड़ा के संचालक जुट गए.

वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो भी वहां पहुंचे और उन्होंने सभी अखाड़ा कमिटी के साथ खड़े होने की बात कही. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. देर रात तक हुए बैठक में बाल मंदिर अखाड़ा कमिटी ने निर्णय लिया कि जब तक प्रशासन उनकी बातों को नहीं मान लेता तब तक बाल मंदिर अखाड़ा कमिटी विसर्जन नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details