झारखंड

jharkhand

घाटशिला: 64 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन छीन फरार हुये अपराधी

By

Published : Feb 26, 2021, 11:06 PM IST

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड स्थित लालडीह में 64 वर्षीय महिला सावित्री देवी घर के बाहर टहल रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी महिला के गले से चेन छीन फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की तेज आवाज पर स्थानीय लोग जुटे, तब तक अपराधी भाग चुका था.

पूर्वी सिंहभूम जिला
बाइक सवार अपराधी ने महिला के गले से चेन छीना

पूर्वी सिंहभूमः जिले के घाटशिला प्रखंड स्थित लालडीह में 64 वर्षीय महिला सावित्री देवी घर के बाहर टहल रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी ने महिला के गले से चेन छीन फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की तेज आवाज पर स्थानीय लोग जुटे, तब तक अपरादी भाग चुका था. घटना की सूचना झामुमो नेता जगदीश भकत ने एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो एवं थाना प्रभारी इंद्रदेव राम को दी, तो पुलिस घटना स्थल पर पगुंज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःसप्लायर और मजदूरों के लाखों रुपए लेकर फरार हुआ मैट्रिक्स कंपनी का ठेकेदार, चेक भी हो गया बाउंस

पीड़ित महिला सावित्री देवी ने बताया कि दिल की बीमारी की मरीज हूं. डॉक्टर की सलाह पर रोजाना के बाहर टहलती रहती हूं. सुबह टहल रही थी, तभी काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक हेलमेट पहने पास पहुंचा और सोने की चेन छीन मेन रोड की तरफ भाग निकला.


खंलाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

थाना प्रभारी इंद्रदेव राम ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के समीप से सीसीटीवी फुटेज लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चेन छिनतई गिरोह को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा. इसको लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं लोगों का कहना है कि घाटशिला पुलिस मामले का उदभेदन करने एवं अपराधियों तक पहुंचने में अब तक नाकाम रही है. इसके पहले भी घाटशिला एवं लालडीह में चेन छिनतई की कई घटनाएं हो चुकी है.


चोरी की मुख्य वजह जुआ व शराब

स्थानीय लोगों का कहना है कि चेन छिनतई व चोरी की घटनाओं की वजह जुआ और शराब है. पुलिस जुआ व शराब पर अंकुश लगा दें, तो छिनतई व चोरी की घटनाएं रूक जायेंगी. घाटशिला पुलिस की ओर से गश्ती के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details