जमशेदपुरःजमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. वहीं एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से ऑपरेशन थियेटर बनाया गया है, जहां महिला की मौत हुई है. इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई है. बहरहाल इस मामले की जांच की जा रही है. परिजन मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Road Accident In Bokaro: पारसनाथ में पिकनिक मनाकर लौट रहे युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, ऑटो में सवार चार युवकों की मौत
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बागबेड़ा की रहने वाली 25 वर्षीय गर्भवती महिला को प्रसव के लिए उसके परिजन खासमहल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां से डॉक्टर ने महिला को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. इधर एमजीएम अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टर्स ने महिला के शरीर मे खून की मात्रा काफी कम पाई, जिसके बाद परिजनों को ब्लड का इंतजाम करने के लिए कहा और महिला को ऑपरेशन थियेटर में ले जाने से पूर्व कोरोना जांच कराई. थोड़ी देर बार महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद डॉक्टर उसे संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से बनाए गए ऑपरेशन थियेटर लेकर गए.
परिजनों का हंगामा
इस दैरान महिला की स्थिति अचानक खराब होने लगी. इधर परिजन ब्लड का इंतजाम नहीं कर सके. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस पर डॉक्टर्स ने खुद ब्लड का इंतजाम किया. लेकिन प्रसव से पूर्व महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसी के साथ परिजन मुआवजे की मांग करने लगे. इस मामले में एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी का कहना है कि मृतका के शव को शीत गृह में रखा गया है, परिजनों ने जो आरोप लगाया है उसकी जांच की जा रही है.