झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर को योजनाओं की सौगातः सोमवार को मुख्यमंत्री करेंगे एमजीएम में अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास

By

Published : Nov 6, 2022, 6:57 AM IST

Updated : Nov 6, 2022, 7:16 AM IST

जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को एमजीएम में अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. एमजीएम में लगभग 400 करोड़ की लागत से 5सौ बेड वाला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाया जाएगा. इसके अलावा जमशेदपुर को योजनाओं की सौगात भी सीएम (CM Hemant Soren will launch schemes in Jamshedpur) देंगे. इसकी बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया को दी.

CM Hemant Soren will lay foundation stone of modern MGM hospital in Jamshedpur On November 7
जमशेदपुर

जमशेदपुरः लौहनगरी को झारखंड सरकार दो नई सौगात देने वाली है, जिसकी तैयारी कर ली गई है. जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होगा. साथ ही जमशेदपुर में अंतरराज्यीय बस पड़ाव और फ्लाईओवर का निर्माण होगा. लगभग 400 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM will lay foundation stone at MGM hospital) करेंगे.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर के एमजीएम में पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन सेवा शुरू, मंत्री ने कहा- केंद्र सरकार की निर्धारित दर पर होगी जांच


शनिवार को जमशेदपुर दौरे पर आए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने लगभग 1000 करोड़ विकास कार्य योजना की सौगात की जानकारी दी. उन्होंने बताया जमशेदपुर शहर में स्थित कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी एमजीएम अस्पताल में लगभग 400 करोड़ की लागत से 5 सौ बेड वाला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल को बनाया जाएगा. जिसका शिलान्यास 7 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren will launch schemes in Jamshedpur) करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता


इसके अलावा उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में अंतरराज्यीय बस पड़ाव और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल का शुभारंभ, नए आधुनिक सुविधाएं से लैस पार्क, वॉकिंग पथ, सरकारी +2 तक स्कूल, नए स्वास्थ्य केंद्र, नया डाकघर समेत अन्य दर्जनों नई योजनाओं को अगले वर्ष तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें प्रस्तावित 5 सौ बेड वाला अस्पताल भवन भी शामिल है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मानगो को जाम मुक्त करने के लिए विभिन्न चरणों मे कार्य किया गया, जिसमें सड़कों का मरम्मतीकरण फिर चौड़ीकरण, मानगो के बड़े पुल का मरम्मतीकरण, मानगो गोलचककर का पुनर्निर्माण और उसके बाद फ्लाईओवर के निर्माण के बाद मानगो की जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी. मानगो को अंतरराज्यस्तरीय बस पड़ाव का तौहफा मिलेगा, जिससे रोजगार मिलेगा और आर्थिक मजबूती भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं ऋणी हूं और क्षेत्र का विकास करके ये ऋण चुकाऊंगा.

अब अत्याधुनिक होगा एमजीएमः जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल का कायाकल्प होने वाला है. इसकी नयी तस्वीर कुछ इस प्रकार होगी. मेडिसीन वार्ड में 70 बेड, शिशु वार्ड में 40 बेड, श्वसन रोग वार्ड मे 20 बेड, चर्म रोग में 20 बेड, मानसिक रोग में 20 बेड, सर्जरी में 60 बेड, अस्थि रोग में 30 बेड, नेत्र रोग में 20 बेड, कान, नाक, गला रोग में 20 बेड, बर्न वार्ड में 33 बेड, निजी वार्ड में 07 बेड, महिला रोग में 60 बेड, इमरजेंसी वार्ड में 117 बेड के अलावा 246 बेड आईसीयू के होंगे. वहीं 15 ऑपरेशन थियटर युक्त यह अस्पताल होगा, जिसमें सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे, अल्ट्रा साउंड, फलोरोस्कॉपी और मैमोग्राफी की पूर्ण सुविधा रहेगी.

Last Updated : Nov 6, 2022, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details