झारखंड

jharkhand

जमशेदपुरः नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए अभियान की शुरुआत, जिले को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य

By

Published : Nov 16, 2020, 8:01 AM IST

जमशेदपुर में नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जानकारी के लिए शिशु सप्ताह चलाया जा रहा है.सदर अस्पताल में डीडीसी ने इस अभियान की शुरुआत की.

शिशु सप्ताह
शिशु सप्ताह

जमशेदपुरः झारखंड स्थापना दिवस पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जानकारी के साथ उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए नवजात शिशु सप्ताह चलाया जाएगा. सदर अस्पताल में जिले के डीडीसी ने अभियान की शुरुआत करते हुए बताया है कि नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी के अलावा जिले को टीबी मुक्त बनाने के साथ मधुमेह बीमारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलेगा.

जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में जिला के डीडीसी ने झारखंड स्थापना दिवस पर नवजात शिशु सप्ताह के साथ टीबी मुक्त जिला बनाने और मधुमेह बीमारी से बचने के लिए जागरूकता सह सम्पूर्ण स्वास्थ्य जानकारी सप्ताह की शुरुआत की है. इस दौरान जिला के चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1,06,064 अबतक 924 संक्रमितों की मौत

डीडीसी परमेश्वर भगत ने बताया है कि जिले में नवजात शिशु मृत्यु दर कम करने और उनके सम्पूर्ण स्वास्थ्य की जानकारी के साथ उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाके कस्बे में दौरा करेगी.इस दौरान नवजात शिशुओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के साथ उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए मदद की जाएगी.

उन्होंने बताया है कि इसके अलावा टीबी हारेगा जीतेगा देश अभियान के साथ मधुमेह जैसी बीमारी से बचने के लिए जनता को जागरूक किया जाएगा. साथ ही टीबी के मरीजों की पहचान कर उन्हें चिकित्सा लाभ दिया जाएगा. डीडीसी ने बताया है कि मधुमेह बीमारी से बचने के लिए खान पान पर ध्यान देने की जरूरत है, जिससे आम जनता बीमारी से बचे और स्वस्थ्य रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details