झारखंड

jharkhand

दुमका के फुटबॉल मैदान में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या के बाद बॉडी फेंके जाने की आशंका

By

Published : Mar 25, 2022, 1:27 PM IST

दुमका में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. फुटबॉल मैदान में शव मिलने के बाद शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दुमका: जिले के सिरसा गांव के फुटबॉल मैदान में एक 27 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गया है. शव मिलने की सूचना फैलने पर हजारों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की कहीं और हत्या कर फुटबॉल मैदान में शव को फेंका गया है. पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-दुमका में शराबी शख्स ने कर दी पड़ोसी की हत्या, कहा- मेरी पत्नी को क्यों छिपाया
जांच में जुटी पुलिस
गांव वालों के द्वारा सूचना मिलने के बाद शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ से पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस जहां शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है. वहीं स्थानीय लोग इसके बारे में अनभिज्ञता जता रहें हैं. पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले के खुलासा का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details