झारखंड

jharkhand

दुमका में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत, पहले की घर ढहने से तो दूसरे की तालाब में डूबने से गई जान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 11:23 AM IST

दुमका में बारिश की वजह से लोग परेशान हैं. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है. जिले में घर ढहने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. Two women died in Dumka

Dumka Two women died in separate incidents
दुमका में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत

दुमका: जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश का दुष्प्रभाव भी सामने आने लगा है. मंगलवार की शाम अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई. जामा थाना क्षेत्र में एक मकान गिरने से एक महिला दब गई और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. वहीं रानीश्वर थाना क्षेत्र में महिला की शौच के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:झारखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, खोले गए तेनुघाट डैम के चार रेडियल गेट, खूंटी में ढहे तीन घर

ऐसे हुई घटना:जामा थाना क्षेत्र के तपसी पंचायत के कामू डूमरिया गांव में मिट्टी का घर गिरने से घायल महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय वृद्ध महिला जुगली पूजहरिन घर में लेटी हुई थी. इस दौरान अचानक कच्चे मकान की दीवार उसके ऊपर जा गिरी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वृद्धा को आनन फानन में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

तालाब के गहरे में पानी में चली गई:दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के पाथरचला गांव की गरोदी मरांडी नाम की महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने तालाब से शव को बरामद कर फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वृद्धा के पुत्र सुखांतो मुर्मू ने बताया कि मां शौच के लिए तालाब की ओर गई थी. तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.

लगातार बारिश से लोग परेशान:गौरतलब है कि दुमका में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में जिनका कच्चा मकान है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र के जलाशय में भी पानी लबालब भर गया है. ऐसे में लोगों को काफी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ताकि जान माल का नुकसान न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details