झारखंड

jharkhand

JMM Foundation Day: झामुमो मना रहा झारखंड दिवस समारोह, जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

By

Published : Feb 2, 2023, 9:18 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 9:25 PM IST

झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस के जश्न में दुमका डूबा हुआ है. पूरा शह झामुमो के झंडे से पाट दिया गया है. स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया.

Jharkhand Day celebrations
झामुमो मना रहा झारखंड दिवस समारोह

झामुमो का स्थापना दिवस समारोह

दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा जिले में अपना 44वां स्थापना दिवस मना रहा है. पार्टी अपने स्थापना दिवस को झारखंड दिवस के रूप में मना रही है. इस मौके पर जिले के गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी का झंडा फहराकर किया. इसके साथ ही मंच स्थल के समीप बनाये गए शहीद वेदी पर उनलोगों ने माल्यार्पण भी किया. इस मौके पर उनके साथ दुमका विधायक बसंत सोरेन और सीता सोरेन भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ेंः JMM foundation day: दुमका में झामुमो का 44वां स्थापना दिवस, पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

कई विधायक, मंत्री, सांसद और पार्टी के कई पदाधिकारी हैं मौजूदःदुमका के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री हफीजूल हसन, राजमहल सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सदस्य महुआ मांझी, विधायक नलिन सोरेन, विधायक दिनेश विलियम्स मरांडी के साथ पार्टी के वरीय नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, मनोज पांडे भी मौजूद हैं. खास बात यह रही कि बोरियो के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने इस कार्यक्रम से अपने आपको दूर रखा है. वो हर साल इस कार्यक्रम में आते थे, लेकिन हाल में अपनी सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है. अपने नेताओं का संबोधन सुनने के लिए भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक गांधी मैदान में मौजूद हैं.

देर रात तक तक चलेगा कार्यक्रमःहम आपको बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम रात के लगभग 1बजे तक चलेगा. कार्यक्रम के अंत मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. स्थापना दिवस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा है. पूरा शहर झामुमो के झंडे से पटा पड़ा है.

Last Updated :Feb 2, 2023, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details