झारखंड

jharkhand

दुमका: साहिबगंज पहाड़िन हत्याकांड में शव का पोस्टमार्टम, दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने किया परीक्षण

By

Published : Dec 19, 2022, 9:09 PM IST

साहिबगंज की रबिता पहाड़िन के खंडित शव का चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम (Rabita Pahadin Body Postmortem Done in Dumka) किया. दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा दुमका में पोस्टमार्टम का काम किया गया.

Rabita Pahadin body Postmortem done in Dumka
दुमका में रबीता पहाड़िन शव का पोस्टमॉर्टम

दुमका: साहिबगंज की रबिता पहाड़िन जिसे उसके पति दिलदार अंसारी ने टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे. उस खंडित शव का दुमका में पोस्टमार्टम कराया (Rabita Pahadin Body Postmortem Done in Dumka) गया है. पोस्टमार्टम चिकित्सकों की दो सदस्यीय टीम के द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें:झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड, दिलदार ने रबिता के किए कई टुकड़े, पीड़ित परिवार ने बताई आपबीती

क्या है पूरा मामला:श्रद्धा हत्याकांड की पुनरावृति झारखंड के साहिबगंज में हुई. जहां दिलदार अंसारी नामक पति ने अपनी दूसरी पत्नी रबिता पहाड़िन को मौत के घाट उतार दिया. शव को कटर से टुकड़ों में काट दिया. पुलिस ने कई टुकड़ों में शव बरामद किया था. खंडित शव को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ साहिबगंज पुलिस दुमका पहुंची. जहां फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulozhano Medical College Hospital) में खंडित शव का पोस्टमार्टम कराया गया. दरअसल, प्रशासन ने दुमका जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मेडिकल बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम करवाने का अनुरोध किया था. जिसके आलोक में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया.



दो सदस्यीय टीम ने किया पोस्टमार्टम:इस मेडिकल टीम में डॉक्टर गौतम और डॉक्टर एन अशोक को शामिल किया गया. दोनों ने मिलकर शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव साहिबगंज प्रशासन के हवाले कर दिया गया है. शव को बोरियो थाना के एएसआई बीरबल यादव लेकर दुमका पहुंचे थे. जिनके साथ मजिस्ट्रेट के रूप में सुप्रिया एक्का मौजूद थी. वहीं शव के साथ रबिता के पिता और परिजन भी दुमका पहुंचे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details