झारखंड

jharkhand

Jamtara crime News: पुलिस की छापेमारी में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और फर्जी सिम बरामद

By

Published : May 16, 2023, 7:53 PM IST

Updated : May 16, 2023, 10:51 PM IST

जामताड़ा में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए हैं. इनके पास से मोबाइल फोन और फर्जी सिमकार्ड बरामद किया गया है. ये छापेमारी नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र में हुई है.

Police raided and arrested 6 cyber criminals in Jamtara
डिजाइन इमेज

देखें पूरी खबर

जामताड़ाः साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के गढ़ में कार्रवाई की है. इस छापेमारी में कुल 6 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है जबकि दो भागने में सफल रहे. इन अपराधियों के पास से लगभग दर्जनभर मोबाइल और फर्जी सिमकार्ड जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Jamtara: जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने करमाटांड़ में की छापेमारी, तीन अपराधियों को ठगी करते रंगेहाथ दबोचा

6 अपराधियों पर नकेलः जामताड़ा में साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों पर साइबर थाना की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस कार्रवाई में 6 साइबर अपराधी पकड़े गए हैं जबकि 2 अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. इस छापेमारी में पकड़े गए अपराधियों में मकसूद अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, रहमान अंसारी, शाहबाज अंसारी, शाकिर अंसारी, मोहम्मद अहमद अंसारी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 11 मोबाइल फोन और 14 फर्जी सिमकार्ड बरामद किया है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दी जानकारीः साइबर पुलिस की छापेमारी में पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज ने जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम गठित कर करमाटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोचीयाडीह और लोहरबधा गांव में छापामारी की गई. जहां से 6 साइबर अपराधी पकड़े गए लेकिन दो भागने में सफल रहे. इन सभी साइबर अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में कार्रवाई करते हुए उन्हें जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.

ऐसे करते थे ठगीः इन साइबर अपराधियों के बारे में बताया जाता है कि ये सभी बकाया बिजली बिल का फर्जी मैसेज भेजकर, बैंक अधिकारी बनकर लोगों के खाते से पैसा उड़ा लेते थे. इसके अलावा एंटी डेस्क ऐप डाउनलोड कराकर उनकी सारी जानकारी प्राप्त करके उनसे साइबर ठगी किया करते थे.

Last Updated : May 16, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details