झारखंड

jharkhand

दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में हुई वारदात, बंदूक के बल पर ग्राहक सेवा केन्द्र से दिनदहाड़े ढाई लाख की लूट

By

Published : Jan 9, 2023, 4:03 PM IST

दुमका में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है, वहीं पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला हंसडीहा थाना क्षेत्र का है. जहां एक ग्राहक सेवा केन्द्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने लगभग ढाई लाख रुपए की लूट की वारदात को (Loot From Customer Service Center At Gunpoint) अंजाम दिया है.

Loot From Customer Service Center At Gunpoint
People Gathered Outside CSC Center After Loot Incident

दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के गंगवारा गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात (Loot From Hansdiha Customer Service Center) हुई है. जानकारी के अनुसार चार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर सीएसपी के संचालक से करीब ढाई लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट की वारदात के बाद जैसे ही लुटेरे निकले, वैसे ही सीएसपी संचालक बसंत कुमार ने हंसडीहा थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी और मामला दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने सीएसपी संचालक से घटना की पूरी जानकारी ली और मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-दुमका: बंधन बैंक कर्मी से लूट का मामला, जांच में पुलिस ने सड़क लुटेरा गिरोह का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

चार युवक दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे सीएसपीःपीड़ित सीएसपी के संचालक बसंत कुमार ने पुलिस को बताया कि गंगवारा गांव स्थित उनके ग्राहक सेवा केन्द्र (Loot In Bank Of India Customer Service Center) पर सोमवार को चार युवक दो मोटरसाईकिल से आये और रुपए जमा करने की बात कह कर सीएसपी के अंदर दाखिल हो गए. इसके बाद दो युवकों ने मुझ पर पिस्टल तान दी और मुझे कब्जे में ले लिया. इस दौरान एक युवक सीएसपी के गेट पर खड़ा हो गया और एक युवक मोटरसाइकिल के पास था. जिन दो लुटेरों ने मुझ पर पिस्टल तान रखी थी उन्होंने काउंटर पर रखे दो लाख, चालीस हजार रुपए लूट लिए. इसके बाद सभी आरोपी मोटरसाइकिल से बिहार की ओर भाग निकले.

मामले की जानकारी मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ पहुंचे सीएसपीःसीएसपी संचालक बसंत कुमार की शिकायत पर जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ सीएसपी पहुंचे. उन्होंने बताया कि संचालक से पूछताछ की जा रही है और घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली जा रही है. इधर, लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने कहा कि लुटेरों का पता लगा कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details