दुमका:पैसे कमाने के चक्कर में कई लोग दूसरों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं. ऐसा ही एक मामला उप राजधानी दुमका में सामने आया है. यहां फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के बक्शी बांध इलाके से एक नकली की फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. भले ही इनके प्रतिष्ठान में शुद्ध घी लिखा हुआ ड्रम था, लेकिन उसमें जो घी भरा था वह जांच में नकली पाया गया.
ये भी पढ़ें:रांची में कई जगह छापा, भारी मात्रा में नकली फिनाइल और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जब्त
क्या है पूरा मामला:दुमका के खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर के बक्शी बांध इलाके में रहने वाले सुरेश कुमार मोदी नाम के एक व्यक्ति के घर में संचालित नकली घी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जांच टीम ने मौके पर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया गया. चलंत खाद्य जांच वाहन में जांच के दौरान घी की गुणवत्ता मानकता से काफी कम पाई गई.
क्या कहते हैं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी:नकली घी फैक्ट्री के उद्भेदन के बाद दुमका के खाद सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि यहां नकली घी बनायी जा रही है. छापेमारी में उनकी टीम ने भारी मात्रा में घी से भरे कनस्तर जब्त किए हैं. जबकि कुछ ड्रम में अलग से घी भर कर रखे गए थे. खुले ड्रम में भरे घी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि यह घी बिल्कुल ही नकली है और मानव शरीर के लिए काफी हानिकारक है. इस घी का निर्माण अलग-अलग तेलों को मिलाकर किया गया था. जांच के बाद तत्काल बीस हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना किया गया. इसक साथ ही सैंपल कलेक्ट कर प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार बाद एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.