झारखंड

jharkhand

दुमका: घर से भाग रहे दो बच्चों का सफल रेसक्यू, पुलिस ने धनबाद से किया बरामद

By

Published : Jun 12, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 9:11 AM IST

दुमका नगर थाना पुलिस(city ​​police station) ने तत्परता दिखाते हुए घर से भाग रहे दो किशोरों को धनबाद आरपीएफ(RPF) और जीआरपी(GRP) के सहयोग से बरामद कर लिया है.

दुमका: घर से भाग रहे दो बच्चों का सफल रेसक्यू, पुलिस ने धनबाद से किया बरामद
http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/12-June-2021/12103643_dumka_jy.mp4

दुमका:शुक्रवार को नगर थाना पुलिस ने दो बच्चों को सकुशल बरामद कर सफलता हासिल की है. दोनों बच्चे अपने घर से भागने की फिराक में थे. जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली, तो बिना देर किए पुलिस ने दोनों को ढूंढना शुरू कर दिया इसके बाद धनबाद आरपीएफ और जीआरपी की मदद से दोनों को बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें-रांची: प्लॉट पर कब्जे के लिए हत्या की साजिश, पिस्टल के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला
नगर थाना के शिवपहाड़ जिला के ओम भंडारी जो वर्ग 9 वीं का छात्र है, उसे उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया. बस इसी बात से नाराज होकर वह अपने एक दोस्त के साथ ट्रेन से दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची निकल गया. घरवालों ने तुरंत बेटे के लापता होने की खबर पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में काफी तेजी दिखाई और घर के आसपास लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी. ये संयोग था कि ओम ने अपनी ट्रेन की टिकट रिश्तेदार को व्हाट्सएप की थी. उसी टिकट को आधार बनाते हुए पुलिस ने धनबाद आरपीएफ और जीआरपी को खबर की. रेल पुलिस दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में पहुंच दोनों बच्चों को खोज निकाला. पुलिस दोनों किशोर को वापस ले आई और उसके परिजनों को सौंप दिया.

देखें पूरी खबर



क्या कहते हैं एसडीपीओ नूर मुस्तफा
दुमका एसडीपीओ(SDPO) नूर मुस्तफा ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि जब दो बच्चों के गायब होने की खबर मिली तो हमने इसे गंभीरता से लिया. जब हमें टिकट के रूप में सुराग मिल गया तो फिर इसमें आरपीएफ और जीआरपी को सूचित किया था.

परिवार वालों ने पुलिस को दिया धन्यवाद
बता दें कि दोनों किशोर के मिल जाने पर परिवार वालों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर वो एक्टिव नहीं होते, तो शायद बच्चे को ढूंढ पाना नामुमकिन था. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे बच्चे हमें मिल गए. लेकिन तकलीफ इस बात की है कि हमें थाना पुलिस का चक्कर लगाना पड़ा है.

Last Updated :Jun 12, 2021, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details