झारखंड

jharkhand

Dumka News: दुमका नगर परिषद द्वारा अपार्टमेंट का निर्माण, गरीब भूमिहीनों के लिए 128 फ्लैट्स होंगे आवंटित

By

Published : May 16, 2023, 7:16 PM IST

Updated : May 16, 2023, 7:36 PM IST

दुमका नगर परिषद द्वारा अपार्टमेंट का निर्माण कराया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जिसमें 128 फ्लैट्स गरीबों और भूमिहीनों को दिए जाएंगे.

dumka-municipal-council-made-apartment-by-under-pradhan-mantri-awas-yojana-urban
दुमका

जानकारी देते नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी

दुमकाः प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत दुमका शहर के बीचों-बीच नगर परिषद के द्वारा गरीबों और भूमिहीनों के लिए 128 फ्लैट्स बनाया गया है. इसमें विभाग द्वारा 32 फ्लैट्स में इसी माह गृह प्रवेश कराने की योजना है.

इसे भी पढ़ें- Koderma News: बेघरों का सपना हो रहा साकार, कम कीमत पर मुहैया कराया जा रहा पक्का मकान

प्रति फ्लैट की कीमत 05 लाख 91 हजार में ढाई लाख की सब्सिडीः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के दुधानी ईलाके में चार अपार्टमेंट बनाए गए हैं, जिसमें कुल 128 फ्लैट हैं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इसमें से अब तक 96 फ्लैट बुक हो चुके हैं. अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो एक फ्लैट की कीमत 05 लाख 91 हजार रुपये है. जिसमें सरकार के द्वारा ढाई लाख रुपए सब्सिडी दी जा रही है. कुल 03 लाख 41 हजार रुपए लाभुकों को देना होगा. ये रुपए वो तय समय सीमा में 04 किश्त में भी दे सकते हैं.

एक माह में 32 लाभुकों को मिलेगा आशियानाः दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने जानकारी दी है कि पहले 05 बिल्डिंग की कार्य योजना बनी लेकिन यह सीमित जगह होने की वजह 04 अपार्टमेंट बन पाये. इसमें कुल 128 फ्लैट का निर्माण कराया गया है, अब तक 96 फ्लैट्स की बुकिंग हुई है. जिसमें 32 फ्लैट की राशि लगभग जमा हो चुकी है तो उन्हें एक माह के अंदर हैंडओवर कर देना है ताकि वे यहां गृह प्रवेश कर लें. उन्होंने कहा कि वास्तव में यह काफी अच्छी योजना है. बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो काम धंधे के सिलसिले में शहर आते हैं और ऊंची दर पर किराया देकर रह रहे हैं. वैसे लोगों के लिए इस तरह का आवास काफी लाभप्रद साबित होगा.

2019 में हुआ था शिलान्यासः इन अपार्टमेंट्स का निर्माण कार्य 02 वर्ष पूर्व ही हो जाना था लेकिन 2019 में इसका शिलान्यास हुआ और 2020 में निर्माण कार्य शुरू हुआ. 2021-22 में कोरोना काल की वजह से कंस्ट्रक्शन की गति काफी धीमी रही. अब 2023 में नया भवन बनकर तैयार हुआ है तो फ्लैट्स आवंटन की कवायद जोरों पर है. इस योजना के तहत सब्सिडी दर पर घर पाने की अहर्ता यह है कि इसमें लाभुक वही होंगे, जिनका कहीं भी पक्का मकान नहीं है या उनके नाम से अपनी जमीन नहीं है.

Last Updated : May 16, 2023, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details