संवाददाता प्रमोद कुमार की रिपोर्ट दुमका:महाशिवरात्रि के अवसर पर बासुकीनाथ धाम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी है. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मौके पर पुलिस जवान भी तैनात हैं, जो तारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को जल अर्पण करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Koderma Dhwajadhari Dham: कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में महाशिवरात्रि मेला, द्वापर युग से है मंदिर का नाता
ब्रह्ममुहूर्त में ही पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: महाशिवरात्रि को लेकर सुबह ब्रह्ममुहूर्त में तीन बजे भोर बासुकीनाथ गर्भगृह के कपाट खोल दिये गए. श्रद्धालुओं को क्यू कॉम्लेक्स, संस्कार मंडप के रास्ते बासुकीनाथ मंदिर के पूर्वी गेट से कतारबद्ध व्यवस्था के तहत मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया जा रहा है. श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सुबह से मंदिर के निकास द्वार पर प्रशिक्षु आईएएस सन्नी राज, जरमुंडी अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद, जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा, जरमुंडी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शिवेंद्र, जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह तैनात हैं.
शीघ्र दर्शनम की भी व्यवस्था: इसके अलावा बासुकीनाथ मंदिर के दर्जनों कर्मी और अन्य पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्य के निर्वहन में लगे हुए हैं. वहीं शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था के तहत 300 रुपये प्रति यात्री की दर से कूपन कटाकर श्रद्धालु सीधे गर्भगृह में प्रवेश कर रहे हैं. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री संजय झा ने शिव पार्वती विवाह के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि परंपरा को कैसे निभाया जाता है.
भक्तिमय हुआ माहौल: मालूम हो महाशिवरात्रि को लेकर पूरे देश में उत्साह है. हर जगह माहौल भक्तिमय हो गया है. देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. शिवरात्रि को लेकर शिवभक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग पूरे श्रद्धाभाव से शिव की भक्ति में लीन हैं. दुमका के बासुकीनाथ मंदिर के साथ-साथ देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम, गिरिडीह के हरिहर धाम, कोडरमा के ध्वजाधारी धाम, समेत पूरे राज्यभर के शिवायलों में शिवभक्तों की भीड़ जुट रही है.