झारखंड

jharkhand

दुमका: मसानजोर डैम से युवक का शव बरामद, 11 मई से था लापता

By

Published : May 14, 2021, 2:52 AM IST

दुमका के लेटो गांव निवासी 25 वर्षीय लुखीराम मरांडी 11 मई से लापता था. उसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी. गुरुवार को उसका शव मसानजोर डैम से बरामद किया गया है. घटना के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

dead-body-of-young-man-recovered-from-masanjor-dam-in-dumka
शव बरामद

दुमका: मसानजोर डैम से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेटो गांव के लुखीराम मरांडी के रूप में हुई है. वह पिछले दो दिनों से लापता था.

इसे भी पढे़ं:दुमका में टहलने निकला था युवक, नहीं लौट पाया घर, जानें क्यों


क्या है पूरा मामला
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेटो गांव का रहने वाला 25 वर्षीय लुखीराम मरांडी 11 मई से अपने घर से लापता था. दो दिनों से परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार को कुछ लोगों ने डैम में एक शव को देखा, जिसके बाद लुखीराम के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.

कार्रवाई में जुटी पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस युवक की हत्या हुई है या किसी अन्य कारणों से उसकी मौत हुई है, इसकी छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details