झारखंड

jharkhand

Dumka Crime News: दुकान में लाखों की चोरी, कीमती मोबाइल के साथ सीसीटीवी-डीवीआर भी ले गए चोर, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 2:18 PM IST

दुमका में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां चोरों ने एक मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया है. मोबाइल दुकान से कीमती मोबाइल चोरी कर चोर चंपत हो गए हैं. वहीं घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-September-2023/jh-dum-01-crime-10033_26092023110305_2609f_1695706385_855.jpg
Theft In Mobile Shop In Dumka

दुमका:जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित मोबाइल दुकान में चोरी हुई है. चोरों ने कई कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया है. हालांकि दुकान में कितने की चोरी हुई है इसका आकलन अभी तक नहीं हो पाया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Crime News Dumka: पुजारी के घर चोरी, कैश और लाखों का आभूषण ले भागे चोर

पहले भी दुकान में हो चुकी है चोरीःदुकान मालिक प्रसेनजीत दास ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी दुकान में छह-सात लाख के मोबाइल की चोरी हुई थी, पर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं एक बार फिर दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. चोर अपने साथ दुकान में लगा सीसीटीवी-डीवीआर भी साथ ले गए हैं.

चोरी की घटना के विरोध में लोगों ने किया सड़क जामः वहीं चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में दुमका-रामपुरहाट मार्ग को जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि चोरी की घटना शिकारीपाड़ा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है और अस्थायी पुलिस चौकी भी दुकान से महज 20 मीटर की दूरी पर है. फिर भी दुकान से चोरी हो गई.

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांगःलोगों ने दुमका पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी:इस मामले में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी वकार हुसैन ने कहा कि चोरी की घटना के बाद थोड़ी देर के लिए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था, पर जो जाम को हटा लिया गया. उन्होंने कहा कि चोरों का पता लगाया जा रहा है. जल्द पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details