झारखंड

jharkhand

कांवरिया अमरनाथ सिंह हत्याकांड में अब तक पांच गिरफ्तार, दुमका और जमशेदपुर की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

By

Published : Aug 6, 2023, 10:38 AM IST

बीते 27 जुलाई को दुमका के बासुकीनाथ पूजा करने आए जमशेदपुर के गैंगस्टर सह कांवरिया हत्याकांड में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिए है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

Dumka Crime Gangster Amarnath Singh murder case
कावड़िया अमरनाथ सिंह हत्याकांड में अब तक पांच गिरफ्तार

दुमका:बासुकीनाथ में गैंगस्टर सह कांवरिया अमरनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों विशाल और अजीत जमशेदपुर के गैंगस्टर राजा शर्मा गिरोह के सदस्य है. हत्या में प्रयोग किए गए पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ तीन जिन्दा कारतूस भी मिले है.

ये भी पढ़ें:अमरनाथ सिंह हत्याकांडः गैंगवार में कांवरिया को मारी गोली- डीआईजी दुमका

अबतक पांच आरोपी पुलिस के हत्थे:कांवरिया अमरनाथ सिंह हत्याकांड मामले में पांच लोगों को पुलिस दबोच चुकी है. इस केस में जमशेदपुर और दुमका पुलिस दोनों की ओर से अनुसंधान और कार्रवाई जारी है. इसके पूर्व जमशेदपुर पुलिस ने एमजीएम थाना क्षेत्र से दीपक चौधरी उर्फ टेका और अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया था. इधर दुमका पुलिस की दबिश की वजह से आरोपी उत्तम महतो ने जमशेदपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. इन तीनों अपराधियों से पूछताछ के क्रम में विशाल सिंह और अजीत मंडल का नाम सामने आया था. इसके बाद दुमका पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.

क्या है हत्याकांड से जुड़ा पूरा मामला:जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र से महज 100 मीटर की दूरी पर बासुकीनाथ नंदी चौक के समीप 27 जुलाई की रात्रि बासुकीनाथ पूजा करने आए जमशेदपुर के गैंगस्टर सह कांवरिया अमरनाथ सिंह की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. बासुकीनाथ में अमरनाथ सिंह पर विशाल सिंह ने गोली चलाई थी. हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही तीन जिंदा कारतूस भी मिले हैं.

दोनों जिलों की पुलिस ने की कार्रवाई:दुमका एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने जानकारी दी कि 27 जुलाई की रात घटना के बाद एसडीपीओ जरमुंडी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दुमका पुलिस और जमशेदपुर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की गई. जिसमें पांच अपराधी पुलिस के कब्जे में आ चुके है.

राजा शर्मा ने करवाई अमरनाथ की हत्या:दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने इस हत्याकांड की वजह की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक अमरनाथ सिंह का राजा शर्मा नामक एक गैंगस्टर के साथ जमशेदपुर में जमीन कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. अमरनाथ सिंह ने राजा शर्मा को सबक सिखाने की बात कही थी. इसी में राजा शर्मा ने अपने गुट में शामिल अपराधियों के साथ एक योजना बनाई कि अमरनाथ को रास्ते से हटा देना है. इसी बीच अमरनाथ सिंह सपरिवार जलार्पण के लिए देवघर के लिए निकले. इसकी जानकारी प्रतिद्वंदी गुट को हो गई और उन्होंने रेकी करते हुए 27 जुलाई की रात अमरनाथ सिंह को अपने रास्ते से हटा दिया.

दुमका एसपी ने इस मामले में क्या कहा:दुमकाएसपी ने कहा कि इस मामले में कुल 05 लोग कस्टडी में है. मुख्य साजिशकर्ता जो राजा शर्मा है. उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इसके साथ ही जमशेदपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दीपक चौधरी और अभिषेक सिंह के साथ आत्मसमपर्ण करने वाले उत्तम महतो को रिमांड पर लेकर दुमका पुलिस उन्हें जमशेदपुर से लाकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी यह मामला अनुसंधान में है. अगर इस अनुसंधान में और लोगों का नाम जुड़ता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details