झारखंड

jharkhand

उपराजधानी को नशे के आगोश में सुलाने की साजिश, शिक्षक के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद

By

Published : Jan 4, 2022, 10:53 AM IST

झारखंड की उपराजधानी का भविष्य खतरे में है. यहां के स्कूली बच्चे अवैध ड्रग के धंधेबाजों के निशाने पर हैं. नशे के तस्कर बच्चों के नसों में नशा घोलने की साजिश रच रहे हैं. अब एक निजी स्कूल के शिक्षक के घर से नशीली दवा बरामद की गई है. हालांकि शिक्षक की पत्नी का कहना है कि यह सामान उसके पड़ोसी का था, उन्हें पता नहीं था कि यह क्या है.

Conspiracy in Dumka to make children intoxicated ban drug from teacher residence recovered
उपराजधानी को नशे के आगोश में सुलाने की साजिश

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका को नशे के आगोश में सुलाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. दुमका पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरणाकुंडी गांव से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद की है. इसका इस्तेमाल शहर में नशे के लिए किया जाता था. यह नशीली दवा एक निजी विद्यालय के शिक्षक राजेश राय के घर से बरामद की गई. पुलिस राजेश राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में महिला को खटिया पर ले जाना पड़ा अस्पताल, प्रसव पीड़िता के इलाज में हुई दो घंटे की देरी

यह बोले एसडीपीओ


एसडीपीओ दुमका नूर मुस्तफा ने मीडिया को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हरनाकुंडी गांव में प्रतिबंधित दवा की एक बड़ी खेप आई हुई है. इस पर हमने एक पुलिस टीम का गठन किया और छापेमारी की. इस दौरान एक निजी विद्यालय के शिक्षक के घर से बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद की गई. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी कुछ माह पहले शहर के जिला स्कूल रोड से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद की गई थी. अब फिर से इस तरह भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की गई है.

देखें पूरी खबर
शिक्षक की पत्नी यह बोलीं

इधर निजी स्कूल के शिक्षक राजेश राय की पत्नी पल्लवी का कहना है कि यह हमारे पड़ोसी सूरज का सामान है. उसका बेटा हमारे यहां ट्यूशन पढ़ने आता है और उसकी पत्नी ने आकर सारा सामान रखवाया और कहा कि यह जरूरी समान है इसे रखिए दो-तीन महीने के बाद ले जाएंगे. मुझे नहीं मालूम था कि ये प्रतिबंधित दवा है. फिलहाल पुलिस राजेश राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details