झारखंड

jharkhand

दुमका: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Apr 1, 2021, 12:28 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 6:57 AM IST

दुमका के नावाडीह गांव में एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं परिजनों ने बच्चे की हत्या होने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है.

child-died-due-to-drowning-in-pond-in-dumka
बच्चे की मौत

दुमका: जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चे के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

इसे भी पढे़ं: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने ट्रक में लगाई आग

जरमुंडी थाना के जमुआ (नावाडीह) गांव के पास तालाब में डूबने से एक बच्चे फंटूश कुमार (5 वर्ष), पिता गुनाधार लायक की मौत हो गई है. बच्चा अपने मामा प्रवीण माल के घर में रहता था. उसका घर गोड्डा है. परिजनों ने उसकी हत्या होने की आशंका जताई है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details