झारखंड

jharkhand

दुमका में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 6:38 AM IST

Chief Minister Hemant Soren dumka visit. दुमका में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसमें शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है.

Chief Minister Hemant Soren dumka visit
Chief Minister Hemant Soren dumka visit

दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज ( 12 दिसंबर) दुमका दौरा है. वो यहां आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. वो यहां लगभग एक हजार करोड़ को योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (12 दिसंबर) दो दिवसीय दौरे पर दुमका आएंगे. यहां वो सदर प्रखंड के ढाका गांव में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां मुख्यमंत्री 5358 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिसकी लागत लगभग एक हजार करोड़ रुपए है. मुख्यमंत्री कुल 50 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिसकी कुल लागत दो सौ करोड़ रुपए है. वहीं 5306 योजनाओं की उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया जाएगा. जिसकी लागत 835 करोड़ रुपए है. इसके अलावा लाभुकों के बीच वो करोड़ों की संपत्ति का वितरण भी करेंगे.


आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. डीसी और एसपी खुद सारी तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन्हें जो कार्य मिला है, वो उसे पूरी मुस्तैदी से करेंगे. साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ- साथ आम लोगों में बी उत्साह है. जगह-जगह पर मुख्यमंत्री के स्वागत में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details