झारखंड

jharkhand

सब कुछ ऑनलाइन किया.. दोस्ती से लेकर अश्लील वीडियो तक, CG पुलिस ने दुमका से दबोचा

By

Published : Jul 29, 2022, 10:13 PM IST

छत्तीसगढ़ की किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले इरशाद को पुलिस ने दुमका नगर थाना क्षेत्र से दबोच लिया है. छत्तीसगढ़ पुलिस इरशाद को अपने साथ ले गई.

chhattisgarh police arrested the man who made the obscene video viral from dumka
chhattisgarh police arrested the man who made the obscene video viral from dumka

दुमका: छत्तीसगढ़ की एक किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले डंगालपाड़ा के एक युवक इरशाद मियां को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुमका नगर थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई. आरोपी इरशाद दुमका नगर थाना के डंगालपाड़ा का निवासी है.

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती:युवक ने कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर छत्तीसगढ़ के जसपुर की रहने वाली एक किशोरी से दोस्ती की. लगातार बातचीत के बाद दोनों काफी करीब आ गए. युवक ने किशोरी को विश्वास में लेकर उसका नग्न वीडियो बना लिया और वायरल करने के नाम पर पैसा मांगने लगा. किशोरी ने जब पैसा देने से मना किया तो उसने उसका वीडियो वायरल कर दिया. किशोरी की ओर से छत्तीसगढ़ के जसपुर जिले की कोतवाली थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. आरोपी पर पोक्सो एक्ट भी लगाया. अनुसंधान के क्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस को पता चला कि आरोपी दुमका नगर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा का रहने वाला है.

छत्तीसगढ़ की चार सदस्यीय टीम पहुंची दुमका: जसपुर कोतवाली की चार सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी और इरशाद को उसके ही घर से धर दबोचा लिया. नगर थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस नग्न वीडियो वायरल करने वाले इरशाद को गिरफ्तार कर उसे ले गई. इरशाद पर जसपुर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details