झारखंड

jharkhand

लेह में फंसे दुमका के 66 मजदूरों की हो रही है घर वापसी, डीसी राजेश्वरी बी ने की पहल

By

Published : May 3, 2021, 12:23 PM IST

दुमका के मसानजोर थाना क्षेत्र के पारशिमला गांव के 66 मजदूरों को एजेन्ट की ओर से काम दिलाने के लिए 20 दिन पहले लेह-लद्दाख ले जाया गया था. वहां सड़क निर्माण कराने वाली एजेंसी ने उन्हें ये कह दिया कि अभी काम नहीं है. दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी को सूचना मिलने के बाद लेह के डीएम श्रीकांत से बात की, जिसके बाद मजदूरों को मदद मिली.

dc of dumka helped 66 laborers trapped in leh in dumka
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी

दुमका: जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के पारशिमला गांव के 66 मजदूरों को एजेन्ट की ओर से काम दिलाने के लिए 20 दिन पहले लेह - लद्दाख ले जाया गया था. कुछ दिन तक तो सभी काम की तलाश में इधर-उधर भटके लेकिन उन्हें काम नहीं मिला. सड़क निर्माण कराने वाली एजेंसी ने उन्हें ये कह दिया कि अभी काम नहीं है. ये सुनते ही मजदूरों को ले जाने वाला एजेन्ट वहां से खिसक लिया. अब इन मजदूरों के पास खाने-पीने और दुमका वापस लौटने के लिए काफी कम पैसे बचे थे. किसी तरह ये जानकारी दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी को प्राप्त हुई तो उन्होंने आवश्यक संज्ञान लिया.

ये भी पढ़ें- दुमकाः मॉर्निंग वॉक से लौट रहे दो युवक ट्रक की चपेट में आए, एक की मौत

लेह के डीएम से मिली मदद

दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि हमने लेह के डीएम श्रीकांत से बात की है. उनसे मजदूरों की मदद करने का आग्रह किया है. वहां के डीएम ने इन मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था तो की ही है साथ ही साथ जो मजदूर लौटना चाह रहे थे तो उन्हें जम्मू तक लौटने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया. ये सभी जैसे ही जम्मू पहुंचेंगे, वहां से झारखंड सरकार की ओर से इन्हें लाने की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details