झारखंड

jharkhand

Young Man Body Found in Dhanbad: बंद फैक्ट्री के परिसर से युवक का शव बरामद, आत्महत्या का मामला

By

Published : Feb 9, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 11:18 AM IST

धनबाद में आत्महत्या का मामला सामने आया है. निरसा के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में बंद फैक्ट्री के परिसर से युवक का शव बरामद किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गयी है.

Youth committed suicide in Dhanbad
धनबाद में युवक ने आत्महत्या की

देखें वीडियो

निरसा,धनबादः निरसा में सुसाइड की घटना हुआ है. गुरुवार सुबह यहां एक बंद पड़े कारखाने की भीतर से युवक का शव बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताया लेकिन वो तमाम बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला कुमारधुबी ओपी क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें- Suicide During Video Call: प्रेमी ने वीडियो कॉल के दौरान की खुदकुशी, मौत से पहले रिकॉर्ड की प्रेमिका की रुसवाई

निरसा में युवक का शव बरामद होने के मामले में बताया जा रहा है कि कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बंद पड़े केएफएस कारखाना की बाउंड्री के भीतर एक शव देखा गया. यह बात इलाके में आग की तरह और देखते ही देखते भारी संख्या में स्थानीय मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान केएफएस फिटर लाइन के रहने वाले 22 वर्षीय राजेश प्रसाद के रूप में की.

इस बाबत लोगों ने कुमारधुबी पुलिस को इसकी सूचना दी, जानकारी मिलने पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. संदीप कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि केएफएस कारखाना में शव देखा गया है, युवक का शव पेड़ पर रस्सी के सहारे झूल रहा था, जिसका शव उतारा गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगा. इसके साथ ही मामले में आगे की जांच की जा रहा है. वहीं मृतक के पिता विश्वकर्मा प्रसाद ने बताया कि उनका पुत्र राजेश प्रसाद बुधवार शाम में घर से यह कहकर निकला कि अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहे है. जब रात तक वो घर नहीं आया तो परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला.

काफी तनाव में था युवकः परिजनों के मुताबिक राजेश पिछले 2 दिन से काफी तनाव में था साथ ही उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसकी बीमारी का इलाज भी चल रहा था. लेकिन गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली की, इस तरह का घटना उनके पुत्र के साथ घट गयी है. राजेश अपने माता-पिता इकलौता पुत्र था, जो कुमारधुबी बाजार में एक किराने की दुकान में काम किया करता था.

Last Updated : Feb 9, 2023, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details