झारखंड

jharkhand

बकाया मजदूरी को लेकर मजदूरों का हंगामा, ट्रक के आगे दिया धरना

By

Published : Nov 26, 2020, 9:52 AM IST

धनबाद में बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो नदखुरकी कोलयरी में बकाया मजदूरी को लेकर हंगामा जमकर हंगामा हुआ. बकाया का भुगतान के बाद ही डीओ धारक का ट्रक कांटा होने पर मजदूर अड़े रहे. मौके पर पहुंचीं डीएसपी निशा मुर्मू ने बातचीत से मसले का हल निकालने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया.

worker's uproar over outstanding wages in baghmara
मजदूरों का हंगामा

बाघमारा, धनबादः बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो नदखुरकी कोलयरी में मजदूरों ने बकाया मजदूरी की मांग को लेकर डीओधारक के ट्रक को कांटा होने से रोक दिया. मजदूर ट्रक के आगे धरना पर बैठ गए. इससे ट्रक कांटा नहीं हुआ. बकाया की मांग को लेकर मजदूर और डीओ धारक में तूतू-मैंमैं होती रही.

देखें पूरी खबर

एक्सवाई इंटरप्राइजेज डीओ धारक की एक गाड़ी का एलॉटमेंट बीसीसीएल ने दिया था. जिसे कांटा कराने डीओ धारक के अधिकृत मुंशी नदखुरकी पहुचे थे. ट्रक जैसे ही कांटा के लिए लाया गया, मजदूरों ने ट्रक रोक दिया. ट्रक के आगे कई मजदूर बैठ गए. बाघमारा थाना प्रभारी संतोष झा, एएसआई चन्दन शर्मा सहित बाघमारा थाना के पुलिस कर्मी, सीआईएसएफ अधिकारी, जवान भी मौके पर पहुंच गए. मजदूरों को प्रशासन की ओर से ट्रक को कांटा करने देने के लिए समझाया. लेकिन मजदूर अपनी बकाया मजदूरी के भुगतान के बिना ट्रक कांटा नहीं करने देने की बात कही. वहीं डीओ धारक के लोगों ने पुलिस को बताया कि मजदूरी भुगतान किसी मजदूर का बकाया नहीं है. मजदूरी के नाम पर रंगदारी मांगी जा रहा जो हम नहीं देंगे.

इसे भी पढ़ें- ई-समाधान पोर्टल के माध्यम से लोगों की समस्या का हो रहा समाधान, बुधवार को 18 शिकायत की गई दर्ज

सूचना पाकर डीएसपी निशा मुर्मू कोलियरी पहुंचीं, दोनों पक्षों को समझाया, दोनों को थाना में वार्ता के लिए कहा. डीएसपी ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि बकाया राशि बकाया है तो वह जरूर भुगतान होगा. जिसके बाद मजदूर ट्रक को कांटा होने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details