झारखंड

jharkhand

धनबाद में लुटेरा परिवार! प्रेम जाल में फंसाकर शख्स से ऐंठ लिए पैसे और गहने

By

Published : Jan 20, 2023, 3:39 PM IST

लुटेरी दुल्हन के बारे में तो सबने सुना होगा लेकिन ये मामला कुछ अलग है. इसमें एक पूरा परिवार ही लुटेरा है. एक पति है जो प्लानर है, पत्नी और उसकी बेटी भी इसमें बराबर का हिस्सेदार है. धनबाद में एक लुटेरे परिवार ने एक महिला से पहले उसका पति छीना और उन दोनों को ब्लैकमेल कर उसके सारे पैसे और गहने भी धीरे-धीरे ऐंठ लिए.

Dhanbad woman accused a family of extorting money by luring her husband
धनबाद में महिला ने एक परिवार पर अपने पति को प्रेम जाल में फंसाकर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया

धनबादः शादी के बाद काफी अरमानों के साथ पति के साथ गुजर बसर कर रही थी. लेकिन सुखी जीवन जीने वाली महिला की जिंदगी में अचानक एक तूफान आ गया. एक परिवार का दो पल का साथ उसकी लिए जिंदगी भर की सजा हो गयी. परत-दर-परत इरादे सामने आते गए और घर के पैसे और गहने वो लूटते चले गए.

इसे भी पढ़ें- रॉन्ग नंबर से दोस्ती कर प्रेम जाल में फांसा, फिर किया शोषण

पति के साथ जिंदगी भर का साथ निभाने, अग्नि के सात फेरों के साथ सात वचनों को निभाने के लिए एक पत्नी लगातार धमकी और ब्लैकमेलिंग का शिकार होती रही. अपने पति और घर को बचाने, लोक लाज के मारे वो महिला लगातार कई महीनों तक एक चालाक और लुटेरे परिवार के जुल्म का शिकार होती रही.

क्या है मामलाः एक शादीशुदा व्यक्ति को प्रेम जाल में फंसाकर एक विवाहिता और उसकी बेटी ने उससे रुपए और जेवरात ऐंठ लिए. पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने महिला थाना में शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है. सरायढेला थाना क्षेत्र की रहने वाली 38 वर्षीय महिला ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि एक महिला, उसके पति और उनकी बेटी की मिलीभगत से मेरे पति को फंसाया गया. इस परिवार के द्वारा मेरे पति से रुपए और सोना चांदी ले लिया गया. मेरे पति को झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उस महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर ऐसा किया है, जिसका सुबूत भी उसके पास मौजूद है.

महिला ने आगे अपने आवेदन में बताया कि करीब एक साल मेरे पति के साथ महिला अपनी बेटी को लेकर घूमना फिरना कर रही है. लेकिन जब मेरे पति को ये तमाम बातें समझ में आ गयीं तो सबने मिलकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मेरे पति को लूट रहे हैं. इसके बाद आसपास के लोगों द्वारा मेरे पति को और उस आरोपी परिवार समझाते हुए कहा कि अब उससे मिलना जुलना बंद करो, जो भी था सब खत्म करो, अब अपने अपने परिवार को देखो.

ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ परिवारः इस पर महिला व उसके पति और बेटी ने कहा कि जैसा चल रहा है, वैसा चलने दो नहीं तो तुम्हारे नाम से थाना में केस कर देंगे कि तुम मेरी पत्नी और बेटी को बहला फुसलाकर बाहर ले जाते थे. इसके आगे से मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो उसके लिए तुम ही जिम्मेदार होगे. इसके बाद से आरोपी परिवार के द्वारा मेरे पति को लगातार धमकाकर, ब्लैकमेल करके मेरे सारे गहने और पैसे उन्होने ले लिए. पूरे मामले में पीड़ित महिला द्वारा महिला थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है.

अब गायब हो गया लुटेरा परिवारः इस मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी से बात की गयी. उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला 18 अक्टूबर 2022 का मामला है. पीड़ित महिला द्वारा थाना में शिकायत की गई थी. 19 दिसंबर 2022 को पीड़ित महिला और उसके पति थाना पहुंचे. पीड़ित महिला द्वारा यह कहा गया कि मैं आगे केस नहीं करना चाहती हूं. क्योंकि आरोपी महिला, उसके पति और बेटी कहीं दूसरी जगह चली गई हैं, मुझे आगे कोई शिकायत नहीं करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details