झारखंड

jharkhand

धनबाद में पुलिस की हस्तक्षेप से सामाजिक बहिष्कार का फैसला वापस, पीड़ित परिवार ने ली राहत की सांस

By

Published : Jan 16, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 2:29 PM IST

धनबाद के कालूबथान गांव के लोगों ने एक परिवार के सामाजिक बहिष्कार के फैसले को वापस ले लिया है. पिछले दिनों कालूबथान ओपी के बांदराबाद गांव में पंचायत बैठी थी जिसमें एक महिला पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाकर सामाजिक बहिष्कार का फैसला सुनाया गया था. लेकिन पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से विवाद खत्म कर लिया गया है.

social boycott in Dhanbad
धनबाद में पुलिस की हस्तक्षेप से सामाजिक बहिष्कार का फैसला लिया वापस

धनबादः कलियासोल प्रखंड के कालूबथान ओपी क्षेत्र के बांदराबाद गांव में एक महिला पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने सामाजिक बहिष्कार करते हुए हुक्का पानी बंद कर दिया था. इसके साथ ही गांव के पंचों ने पीड़ित परिवार से 19 हजार 5 सौ रुपए जुर्माना भी वसूला था. गांव वालों से परेशान महिला ने कालूबथान ओपी में लिखित शिकायत की तो पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि हरकत में आए और शांति समिति की बैठक की.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में तुगलकी फरमान: ग्रामीणों ने महिला पर लगाया चरित्रहीन होने का आरोप, किया हुक्का पानी बंद

कालूबथान ओपी में शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा पंच और पीड़ित परिवार के लोग शामिल हुए. पंच ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सामाजिक बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया और जुर्माना के रूप में वसूले पैसे भी लौटा दिये.

देखें पूरी खबर


पंचायत के फरमान के अनुसार गांव के दुकानदारों को निर्देश दिया गया था कि पीड़ित परिवार को राशन नहीं देना है. इसके साथ ही गांव के कुआं से पानी भरने, तालाब में नहाने, धोने और मवेशियों को चराने पर पाबंदी लगाई थी. इसको लेकर पीड़िता ने गांव के मंटू गोराई, अबोनी गोराई, प्रभास गोराई, गोविंद गोराई, आदित्य चक्रवर्ती, परमेश्वर चक्रवर्ती और मंटू गोराई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.


विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या से अवगत हैं. पीड़ित महिला की समस्या की जानकारी मिली तो स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों की मदद से मामला सुलझाने का प्रयास किया. इस प्रयास में सफलता मिली है. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि पिछले दिनों एक परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया था. इसकी सूचना मिलते ही समस्या का समाधान किया गया.

Last Updated : Jan 16, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details