झारखंड

jharkhand

धनबादः अवैध उत्खनन को लेकर विधानसभा निवेदन समिति का सख्त रुख, निरीक्षण कर अधिकारियों को लगाई फटकार

By

Published : Nov 28, 2020, 12:21 PM IST

धनबाद में विधानसभा निवेदन समिति की टीम ने गोविंदपुर के साथ-साथ झरिया के भी विभिन्न इलाकों का दौरा किया गया. इस दौरान सभापति ने कहा कि लगभग 200 एकड़ से अधिक क्षेत्रों में उत्खनन का कार्य हो रहा है, जिस पर उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

request committee team did site inspection in dhanbad
स्थल निरीक्षण

धनबाद:शुक्रवार रातजिले में विधानसभा निवेदन समिति की टीम पहुंची. इस टीम में धनबाद के भी दो विधायक हैं. निवेदन समिति की पूरी टीम सभापति के साथ स्थल निरीक्षण के लिए सर्वप्रथम गोविंदपुर प्रखंड के गोल पहाड़ी स्थित पत्थर उत्खनन क्षेत्र में पहुंची. यहां पर उन्होंने स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

देखें पूरी खबर


बड़े पैमाने में अवैध उत्खनन
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सभापति ने कहा कि इस इलाके को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां पर बड़े पैमाने में अवैध उत्खनन होता है. यहां पर सैकड़ों पोकलेन लगाई गईं हैं, जिसमें नंबर भी नहीं है. सभी गाड़ियों को जब्त करने का आदेश स्थानीय पुलिस को दिया गया है.

200 एकड़ से अधिक क्षेत्रों में उत्खनन का कार्य
झारखंड विधानसभा निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के नेतृत्व में पूरे जिले के अलग-अलग हिस्सों में टीम भ्रमण कर रही है. इसी क्रम में समिति के जिले के दो विधायक इंद्रजीत महतो और पूर्णिमा सिंह भी टीम के साथ इलाके का भ्रमण कर रही है. गोल पहाड़ी स्थित पत्थर उत्खनन क्षेत्र को देखकर सभापति महोदय ने कहा कि यहां पर लगभग 200 एकड़ से अधिक क्षेत्रों में उत्खनन का कार्य हो रहा है. साथ ही साथ यहां पर जो क्रेशर संचालित हो रहे हैं उसमें भी प्रदूषण संबंधित मानकों को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है.

उत्खनन कार्य में लगी गाड़ियों में नंबर नहीं
इसके साथ ही सभापति महोदय ने बताया कि उत्खनन कार्य में लगी गाड़ियों में नंबर भी नहीं है. यह सरासर गलत है, जो यहां पर कागज दिखाने आए हैं वह भी आधा अधूरा कागज दिखा रहे हैं और सभी लोग टीम को देखकर भाग खड़े हुए हैं. अगर यहां पर सही तरीके से उत्खनन हो रहा है तो लोग यहां से भागते नहीं. उन्होंने कहा कि आगे 1 महीने के अंदर इन सभी चीजों पर कार्रवाई देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-सोबरन सोरेन का मनाया गया 63वां शहादत दिवस, CM सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बड़े पैमाने पर हैवी ब्लास्टिंग
स्थानीय सिंदरी विधायक ने कहा कि बड़े पैमाने पर यहां पर स्थानीय लोगों की तरफ से अवैध उत्खनन का कार्य की जानकारी मिल रही थी. बड़े पैमाने पर हैवी ब्लास्टिंग की जाती है, जिससे लोगों के घरों घरों में भी दरारें पड़ रहीं हैं और बगल में ही बह रही खुदिया नदी को भी अवरुद्ध किया जा रहा है. टोटल डंपिंग नदी में किया जा रहा है. इसकी शिकायत निवेदन समिति से की जाएगी और विधानसभा में भी मामले को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा.

वर्षों से किया जा रहा अवैध उत्खनन
वहीं, समिति के सदस्य झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि पूरे जिले में अंधेरगर्दी मची हुई है. चाहे कोयला का उत्खनन हो या पत्थर उत्खनन. सभी जगहों पर अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर होता है और सभी मानकों को ताक पर रखकर यह कार्य वर्षों से किया जा रहा है, लेकिन झारखंड सरकार इन सभी मामलों को लेकर संजीदगी दिखा रही है. आने वाले दिनों में जल्द ही इस पर कार्रवाई देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details