झारखंड

jharkhand

गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या पर बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा- कर्मों का फल अनिवार्य रूप से मिलता है

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 7:33 AM IST

Murder of gangster Aman Singh. धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. वहीं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि कर्मों का फल जरूर मिलता है.

Statement of Jharia MLA Purnima Neeraj Singh on murder of gangster Aman Singh in dhanbad
Statement of Jharia MLA Purnima Neeraj Singh on murder of gangster Aman Singh in dhanbad

धनबादः जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है. वहीं झरिया कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के सोशल मीडिया साइट पर किए गए पोस्ट की चर्चा कोयलांचल में जोरों पर है.

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की जेल में ही गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की खबर झारखंड की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल रही है. मैं शुरू से ही कहता रहा हूं कि जब जेल में बंद अपराधी, दलाल, बिचौलिये, अधिकारियों और सत्ताधारियों से मिलकर जेल से ही मोबाइल के जरिए सरकार चलाएंगे, वसूली करवाएंगे तो अपराध आख़िर कैसे कम होगा? जब राज्य का मुखिया ही अपराधियों को संरक्षण देकर वसूली कराएगा, उन्हें जेल में सारी सुख-सुविधा मुहैया करा कर सरकार चलाएगा तो जेल में हथियार तो पहुंचेगा ही.

इधर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद रविवार की रात झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसकी चर्चा भी कोयलांचल में जोरों पर है. विधायक ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अचोद्यमानानि यथा, पुष्पाणि फलानि च, स्वं कालं नातिवर्तन्ते, तथा कर्म पुरा कृतम्.

जैसे फूल और फल बिना किसी प्रेरणा से स्वतः समय पर उग जाते हैं और समय का अतिक्रमण नहीं करते, उसी प्रकार पहले किए हुए कर्म भी यथासमय ही अपने फल (अच्छे या बुरे) देते हैं. अर्थात कर्मों का फल अनिवार्य रूप से मिलता है.

बता दें कि विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति नीरज सिंह की सरेआम सरायढेला में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह और शूटर अमन सिंह समेत अन्य आरोपी हैं. नीरज सिंह हत्याकांड में एसटीएफ ने यूपी के मिर्जापुर जेल के बाहर से अमन सिंह को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस को सौंपा था. जेल में गैंगस्टर अमन सिंह को गोलियों से छलनी किए जाने के बाद विधायक के इस पोस्ट की कोयलांचल में जोरों पर चर्चा है.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या पर बीजेपी विधायक का बयान, कहा- सरकार और अपराधियों में गठजोड़, राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन

धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुई जेल

अमन सिंह हत्याकांड: जेल में गोली मार कर हत्या की पहली वारदात, जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details