झारखंड

jharkhand

धनबाद: SSP ने ग्रामीण और शहरी इलाकों का किया निरीक्षण, लोगों से की अफवाहों से बचने की अपील

By

Published : Apr 22, 2020, 3:30 PM IST

धनबाद के एसएसपी ने शहरी और ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण किया. वहीं, पूरे इलाकों को सेनेटाइज भी किया गया. एसएसपी किशोर कौशल ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

SSP inspects rural and urban areas in dhanbad
एसएसपी ने ग्रामीण और शहरी इलाकों का किया निरीक्षण

धनबाद: कोयलांचल में एसएसपी किशोर कौशल कोरोना योद्धा के तौर पर लगातार जिले का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, शहरी और ग्रामीण इलाकों में की सेनेटाइजिंग भी करते दिखे.

एसएसपी ने ग्रामीण और शहरी इलाकों का किया निरीक्षण

गौरतलब है कि सामाजिक संस्था के साथ-साथ जिले के सभी लोग कोरोना वायरस की लड़ाई के खिलाफ एकजुट हो गए हैं और सामाजिक संस्था के साथ-साथ जिला पुलिस भी सेनेटाइजिंग करती दिख रही है. बीते दिनों धनबाद एसएसपी जिले के बैंक मोड़, कोर्ट मोड़, रेलवे स्टेशन और ऐसे कई जगहों पर सेनेटाइजिंग करते दिखे. वहीं, अब ग्रामीण इलाकों में भी वह सेनेटाइजिंग करते दिख रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि सिर्फ सेनेटाइजिंग ही नहीं बल्कि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लेना जरूरी है. जिस कारण सभी जगह पहुंचना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- कोरोना खौफः एक बाइक पर 2 लोग नहीं बैठेंगे, टाटा स्टील कर्मचारियों को दी गई ये गाइड लाइन

उन्होंने आम लोगों से भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. साथ ही कहा कि लोगों में यह अफवाह फैली हुई है कि बैंकों में जो पैसे आए हुए है वह वापस चले जाएंगे जिस कारण लोगों की अनायास भीड़ बैंकों में उमड़ रही है. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें ऐसी कोई बात नहीं है, बैंक में आपके पैसे सुरक्षित हैं. हालांकि धीरे-धीरे अब बैंकों में भीड़ घटनी भी शुरू हो गई है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details