झारखंड

jharkhand

धनबाद में सिख सुमदाय ने निकाली नगर कीर्तन यात्रा, वीर बाल दिवस को साहिबजादा शहादत दिवस के रूप में मनाने की मांग

By

Published : Dec 26, 2022, 2:04 PM IST

धनबाद में नगर कर्तीन यात्रा ( Nagar Kirtan Yatra in Dhanbad) निकाली गई. यह यात्रा पुराना बाजार से होकर बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा पहुंची. इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

Nagar Kirtan Yatra in Dhanbad
धनबाद में सिख सुमदाय ने निकाली नगर कीर्तन यात्रा

देखें वीडियो

धनबादः सिख समुदाय की ओर से जोदाफाटक गुरुद्वारा से नगर कीर्तन यात्रा (Nagar Kirtan Yatra in Dhanbad ) निकाली गई. नगर कीर्तन यात्रा पुराना बाजार से होते हुए बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा पहुंची. इस कीर्तन यात्रा में सैकड़ों सिख समुदाय के लोग शामिल हुए. श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे के शहीद दिवस के मौके पर कीतर्न यात्रा का आयोजन किया गया.

9 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि 26 दिसंबर को सिख गुरु के बेटे जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री के इस घोषणा का सिख समुदाय ने स्वागत किया. सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री से मांग कि है कि वीर बाल दिवस नहीं बल्कि साहिबजादा शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाए.


गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक तथ्य है. मुगलों को उत्तर से उखाड़ने में गुरु गोविंद सिंह के दो बेटे शहीद हुए थे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हमारे गुरु ग्रंथ साहिब के साहिबजादे ने शहादत दी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस नगर कीर्तन यात्रा में शामिल होकर बाल दिवस के रूप में नहीं, बल्कि साहिबजादे शहादत दिवस के रूप में मनाने के लिए समर्थन दें. वीर बाल दिवस के मौके पर दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए है. 3000 बच्चों द्वारा यहां शब्द कीर्तन किया जा रहा है. इसके साथ मार्च पास्ट भी निकाला जाएगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details