झारखंड

jharkhand

धनबाद: पत्थर से कूचकर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 13, 2021, 12:03 PM IST

धनबाद जिले में सिक्योरिटी गार्ड की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

security-guard-dead-body-recovered-in-dhanbad
सिक्योरिटी गार्ड की हत्या

धनबाद: जिले के भूली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कशियाटांड़ इलाके के क्रेशर के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों की भारी भीड़ शव को देखने के लिए जमा हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मीडिया से बात करते हुए कहा कि पत्थर से कूछकर व्यक्ति की हत्या की गई है. थानेदार ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार यह व्यक्ति भूली ई ब्लॉक इलाके का रहने वाला है और सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लगता है.


इसे भी पढ़ें-8वीं कक्षा तक के छात्रों का होगा ओपन बुक एग्जाम, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया निर्देश

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना पर भूली ओपी थानेदार संदीप बघवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर एसएमसीएच अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details