धनबादः विभिन्न हिंदू संगठनों के द्वारा हिंदू राष्ट्र जागृति आंदोलन की शुरुआत की गई है. जिसमें धनबाद विधायक राज सिन्हा भी शामिल हुए. इन संगठनों ने तमिलनाडु के युवा खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कड़ा विरोध जताया है. इसके साथ ही स्टालिन के बयान का समर्थन करने वाले कांग्रेस के मंत्री प्रियांक खड़गे और सांसद ए राजा के बयान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भारत सरकार से की है.
इसे भी पढ़ें- Seraikela News: सनातन देश का सनातन धर्म है महान, अनर्गल बयानबाजी कर समाज तोड़ने का ना हो प्रयास- मधु कोड़ा
जिले के रणधीर वर्मा चौक पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. संगठनों की ओर से तमिलनाडु के युवा खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन और उनका समर्थन करने वाले कांग्रेस के मंत्री व सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हिंदू राष्ट्र जागृति आंदोलन के माध्यम से उन्होंने उदयनिधि स्टालिन व प्रियांक खड़गे और सांसद ए राजा के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. उदयनिधि से तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग हिंदू संगठनों ने की है.
वहीं हिंदू जागृति मंच के राज्य समन्वयक शंभू ने बताया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे युवा खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की गई है. उन्होंने कहा था कि इसका सनातन धर्म का सफाया किया जाना चाहिए. उनके इस बयान पर कांग्रेस से मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी समर्थन किया है. वहीं उदयनिधि के बयान का समर्थन करने वाले सांसद ए राजा ने सनातन धर्म को कोरोना, एचआईवी और एड्स जैसी बीमारी बताया और इसे हर हाल में खत्म किये जाने की बात कही थी. इन तीनों के बयान से हिंदू संगठनों में नाराजगी है. इनके द्वारा सनातन धर्म का उपहास उड़ाया गया है. सभी हिंदू संगठनों ने उदयनिधि स्टालिन से मंत्री पद से इस्तीफा की मांग की है. इसके साथ ही सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने वाले कांग्रेस नेताओं और सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.