झारखंड

jharkhand

सहारा के निवेशकों का हंगामा, कार्यालय में जड़ा ताला, उठाकर ले गए सामान

By

Published : Nov 4, 2022, 2:36 PM IST

धनबाद में सहारा के निवेशकों ने सहारा कार्यालय में जमकर हंगामा किया (Ruckus of Investors in Sahara Office in Dhanbad). मैच्योरिटी पूरी होने पर भी निवेशकों को कम्पनी भुगतान नहीं कर रही है. इसी बात से आक्रोशित निवेशक कार्यालय का सामान अपने साथ ले गए और कहा कि पैसा लौटाने के बाद ही सामान वापस करेंगे.

Ruckus of Investors in Sahara Office in Dhanbad
Ruckus of Investors in Sahara Office in Dhanbad

धनबाद:नॉन बैंकिंग कंपनी सहारा (Non Banking Company Sahara) में निवेश करने वाले कई निवेशकों ने पुटकी के सहारा कार्यालय (Sahara Office at Karkend) में जमकर हंगामा किया. निवेशकों की पॉलिसी मैच्योरिटी पूरा होने के बाद भी कंपनी भुगतान करने में आनाकानी कर रही है. जिसको लेकर गुस्साए निवेशकों ने आज केंदुआ सहारा कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया (Ruckus of Investors in Sahara Office in Dhanbad). पैसे नहीं देने पर सहारा ऑफिस में रखे कम्प्यूटर, सीपीयू, कुर्सी और अन्य साम्रगी अपने साथ ले गए. निवेशकों का कहना है कि पैसे लौटाएंगे तो हम सामान वापस कर देंगे.


यह भी पढ़ें:जियो माइनिंग फेस्ट खनन 2022 का आगाज, CIL चेयरमैन ने किया उद्घाटन, कहा-कोल इंडिया की रीढ़ है IIT-ISM


भुगतान न होने से लोगों को हो रही है परेशानी:हंगामा कर रहे निवेशकों ने बताया कि मैच्योरिटी के करीब तीन साल बाद भी सहारा इंडिया ने अब तक भुगतान नहीं किया है. जिसको लेकर भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. निवेशकों ने बताया कि किसी की बेटी की शादी नहीं हो पा रही है, तो किसी के बच्चों की पढ़ाई बाधित है. तो कोई बीमारी का भी इलाज कराने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई सहारा इंडिया में निवेश कर की है.

देखें वीडियो

कंपनी कर रही है टालमटोल:
गोधर के संजीव कुमार ने बताया कि वे अपना एक छोटा सा दुकान चलाकर सहारा इंडिया में प्रतिदिन 100-200 रुपए जमा करते थे. जब जमा पूंजी एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच हो चुकी थी, अब वे 2 साल से अपनी जमा पूंजी लेने के लिए कार्यालय का प्रतिदिन चक्कर काट रहे हैं. मगर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी टालमटोल करते हुए अपशब्द कहते हैं, जो कि बर्दाश्त नहीं होगा.
कंपनी के अधिकारी ने बताया:वहीं सहारा कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि 'हम लोग कई बार सहारा के उच्च अधिकारियों को निवेशकों के पैसे की भुगतान करने की बात बताई. उच्च अधिकारियों ने कहा कि कोर्ट में मामला लंबित है जल्द ही निवेशकों का पैसा भुगतान कर दिया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details