झारखंड

jharkhand

Crime News Dhanbad:धनबाद में चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, गिरफ्तार अपराधियों में गैंगस्टर प्रिंस खान का रिश्तेदार भी शामिल

By

Published : Jul 2, 2023, 8:46 PM IST

धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गों को धर दबोचा है. चारों अपराधी व्यवसायियों पर गोली चलाकर दहशत फैलाने का काम करते थे. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई सफेदपोशों के नाम का भी पता चला है.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-July-2023/jh-dha-04-gangs-visbyte-jh10002_02072023190212_0207f_1688304732_958.jpg
Four Criminals Arrested With Weapons In Dhanbad

एसएसपी की बयान

धनबादः व्यापारियों पर गोली चला कर धमकाने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. चारों गुर्गे अपराधी प्रिंस खान के गिरोह के हैं. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ धनबाद के बैंक मोड़ थाना, भूली ओपी और सदर थाना में मामले दर्ज हैं. एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में प्रिंस खान का अपना फुफेरा साला मोहम्मद अदनान इमाम उर्फ अंडा भी शामिल है. इसके अलावे वासेपुर के आसिफ आलम, अजहरुद्दीन उर्फ इमरान, निचीतपुर टाउन के बंटी रवानी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Dhanbad News: मछली व्यवसायी के घर पर धांय धांय, सीसीटीवी में कैद हुई गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे की गुंडागर्दी

आसिफ और अजहरुद्दीन का रहा है अपराधिक रिकॉर्डः एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों में से आसिफ आलम और मोहम्मद अजहरुद्दीन उर्फ इमरान का पूर्व में भी चिरकुंडा मैथन ओपी थाना कांड संख्या 309/2 में अपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है.

पूछताछ में कई सफेदपोशों के नाम उजागरः एसएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंस खान को मदद करने में और उसे आगे बढ़ाने में कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल हैं. जिससे प्रिंस खान को अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में काफी मदद मिलती है. उन सफेदपोशों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. एसएसपी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही उन सफेदपोशों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.

सफेदपोशों पर कसा जाएगा शिकंजाः एसएसपी ने यह भी कहा कि ऐसा भी हो सकता है वे सफेदपोश प्रिंस खान के भय में आकर उसकी मदद कर रहे हैं. अगर ऐसा है तो वैसे लोग पुलिस को आकर तुरंत सूचना दें. एसएसपी से आकर मिले, उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो निश्चित रूप से उन सफेदपोशों के नामों का खुलासा कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि वैसे सफेदपोश प्रिंस खान के जारी पर्चे को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर फैलाने का काम करते हैं और भय का माहौल बनाने का काम करते हैं. इससे प्रिंस खान को फायदा मिलता है. एसएसपी ने सफेदपोशों में पत्रकार के भी शामिल होने का इशारा किया है.

पुलिस टीम में ये थे शामिलः इन अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी. जिसमें डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिनहा के साथ कतरास के पुलिस निरीक्षक पंकज झा, केंदुआडीह के पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, कतरास के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर सिंह, सरायढेला थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात रंजन पांडे, आलोक कुमार सिंह , सालो हेंब्रम, सत्येंद्र पाल, रोशन बाड़ा, उपेंद्र कुमार, विक्रम कुमार सिंह, दीपक कुमार झा ,नंदू पाल, कुंदन कुमार, रोहित कुमार सिंह, रजनीश कुमार, विभूति देव, रमन कुमार विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में कार्यरत टेक्निकल शाखा के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details