झारखंड

jharkhand

Loot In Dhanbad: महिला से एक लाख रुपये की लूट, बाइक सवार अपराधी की करतूत

By

Published : Jul 3, 2022, 8:16 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 6:27 AM IST

धनबाद में लूट का मामला (loot in Dhanbad) सामने आया है. कतरास थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधी ने महिला से एक लाख रुपये की लूट की. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है.

One lakh rupees looted from woman in Dhanbad
धनबाद

धनबादः जिला में बाइक से छिनतई करने वाले गिरोह के मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ये अपराधी किसी ना किसी को अपना निशाना बनाकर छिनतई की घटना (loot in Dhanbad) को अंजाम देने के बाद बचकर निकल रहा है. वहीं इस गिरोह का उद्भेदन करने में अपराध रोकने में धनबाद पुलिस अब तक नाकाम रही है. इसी कड़ी में बाघमारा पुलिस अनुमंडल के कतरास थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधी ने महिला के एक लाख रुपये से भरा बैग छीनकर (looted from woman) फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- Loot in Giridih: गिरिडीह में युवक से डेढ़ लाख की छिनतई, तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम


कतरास थाना क्षेत्र के स्वास्तिक सिनेमा के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच बाजार में मीरा देवी नाम की महिला के एक लाख रुपये से भरा बैग छिनतई (One lakh rupees looted) कर ली गयी. कतरास भंडारीडीह की रहने वाली मीरा देवी ने एसबीआई बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर अपने घर भंडारीडीह जा रही थी. इस दौरान कतरास भटमुडना मुख्य मार्ग के स्वास्तिक सिनेमा के नजदीक बाइक सवार दो अपराधी रुपए से भरा बैग छीनकर रफूचक्कर हो गया.

जानकारी देतीं भुक्तभोगी


भुक्तभोगी महिला ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकाल कर टोटो में बैठकर अपने घर जा रही थी. टोटो से उतरकर किराया पैसा दे रही थी तभी बाइक में सवार 2 लोग आए और उनके पैसे का बैग झपट लिया. कुछ समझ पाती तब तक अपराधी भाग निकले. पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. इधर मामले को लेकर कतरास पुलिस छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है.

Last Updated : Jul 4, 2022, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details