झारखंड

jharkhand

धनबाद में मिला मां-बेटे का शव, इलाके में सनसनी

By

Published : Sep 9, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 2:07 PM IST

धनबाद में मां और बेटे का शव मिला(Mother son dead body found) है. घटना झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Mother son dead body found in Dhanbad
Mother son dead body found in Dhanbad

धनबादः झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां मां और बेटे ने आत्महत्या कर ली है. बेटे का शव घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया है. जबकि मां का शव कुंआ से बरामद किया गया है(Mother son dead body found in Dhanbad). पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.


मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा चौक के समीप फुलारीबाग के रहने वाले 50 वर्षीय तारापोदो नंदी का शव घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला है. जबकि उसकी मां छवि नंदी का शव पास के ही कुंए में पाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन पहले ही तारापोदो का पत्नी से विवाद हुआ था. विवाद के बाद उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई थी.

देखें पूरी खबर
तारापोदो फेरी कर कपड़े बेचने का काम किया करता था. घर की माली हालत ठीक नहीं थी. तारापोदो घर में अकेला कमाने वाला शख्स था. उसकी कमाई से बड़ी मुश्किल से घर का गुजारा चल रहा था. घर की माली हालत ठीक नहीं रहने के कारण ही पति पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहता था. पत्नी भी आजिज आकर बच्चों संग घर छोड़कर चली गई थी. तारापोदो मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका था. वह काफी डिप्रेशन में चला गया था. जिस कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वही उसकी मां का शव पास के कुंए में पाया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को उसकी मां की एक चप्पल घर में मिली जब उसकी दूसरी चप्पल कुएं में मिली है. इस घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. घटना को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि तारापोदो ने अपनी मां को घसीटकर पहले कुंए में ले जाकर डाल दिया. जिस कारण उसकी मौत कुंए के पानी में दम घूटने के कारण हुई है. फिलहाल ,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
Last Updated : Sep 9, 2022, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details