झारखंड

jharkhand

महिला ASI को युवक ने गोली मारने की दी धमकी, पुलिस ने भेजा जेल

By

Published : Jan 3, 2023, 10:08 PM IST

धनबाद के झरिया थाना की एएसआई परवीन बानो को एक युवक ने गोली मारने की धमकी दी (Man threatened to shoot ASI Parveen Bano). एएसआई मारपीट के मसले को सुलझाने के लिए गई थी, इसी दौरान कुछ बदमाश युवकों ने महिला पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया और उन्हें धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Man threatened to shoot ASI Parveen Bano
परवीन बानो, एएसआई, झरिया थाना

धनबाद: जिला में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है. एक ओर आम लोगों के विरुद्ध हत्या, लूटपाट, बलात्कार, चोरी जैसे अपराध जोरों पर हैं. वहीं, दूसरी ओर कानून के रखवाले कहलाने वाले पुलिस कर्मचारी भी अपराधी तत्वों के हाथों सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला का है, जहां एक युवक ने खुलेआम महिला पुलिस को जान मारने की धमकी दे दी (Man threatened to shoot ASI Parveen Bano).


ये भी पढ़ें:महिला थाने में पुलिस से मारपीट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये VIDEO


क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार, झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला गोशाला मोड़ के एक निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट धनबाद निवासी संतोष कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इसकी सूचना मिलने पर झरिया थाना की एएसआई परवीन बानो अपने पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की. लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और झरिया थाना में पदस्थापित एएसआई परवीन बानो के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए, उन्हें गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद फाइनेंस कंपनी के एजेंट संतोष कुमार और हंगामा कर रहे युवकों को पकड़ कर पुलिस थाना ले आई.


पुलिस ने दी जानकारी: झरिया थाना की एएसआई परवीन बानो ने बताया कि 'हमे सूचना मिली थी कि शराब पीकर सामुदायिक भवन के पास किसी व्यक्ति को पीटा जा रहा है. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों युवक को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन ये लोग हमारे साथ ही हाथापाई करने लगे और गोली मारने की धमकी देने लगे. फाइनेंस कंपनी के एजेंट और हंगामा करने वाले युवक को पुलिस पकड़कर थाना ले आयी.' फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details