झारखंड

jharkhand

धनबादः मैथन डैम से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Apr 5, 2021, 1:25 PM IST

धनबाद में एक युवक का शव मैथन डैम से बरामद किया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

man dead body recovered from maithon dam in dhanbad
युवक का शव बरामद,

धनबादः जिले के मैथन ओपी अंतर्गत मदनडीह पंचायत पहाड़बाद के रहने वाले शेख नसीम का शव मैथन डैम में तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. वहीं मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

इसे भी पढ़ें-गुमला में कुएं में मिली युवक की लाश, 15 दिनों से था लापता



दोस्तों के साथ किया शराब का सेवन
निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि रविवार को मैथन ओपी में नसीम शेख के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सोमवार को नसीम का शव मैथन डैम से बरामद किया गया. नसीम ने रविवार को अपने दोस्तों के साथ शराब का सेवन किया था. उसके बाद वह सभी दोस्तों के साथ नहाने मैथन डैम गया हुआ था.

वहीं नसीम की पत्नी ने बताया कि गांव के कुछ युवक उसके पति को अपने साथ ले गए थे. काफी देर हो जाने के बाद जब घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई. लेकिन सोमवार को उसका शव बरामद किया गया. मामले में उसने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details