झारखंड

jharkhand

Crime News Dhanbad: चोरों ने छीन ली खुशियां! अपराधियों ने पिता से लूट ली बेटी की शादी के लिए जमा पैसे

By

Published : Feb 14, 2023, 1:47 PM IST

धनबाद में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. वहीं पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा इलाके का है. जहां अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक से रुपए से भरा थैला झपट कर फरार हो गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-February-2023/jh-dha-01-chhintai-pkg-jh10002_14022023110145_1402f_1676352705_109.jpg
Snatching Of Money From Retired Teacher In Dhanbad

धनबादः जिला के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा इलाके में सोमवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक रिटायर्ड शिक्षक से छिनतई की वारदात को अंजाम दिया. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड शिक्षक हाथों में रुपए से भरा थैला लेकर जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधी रुपए से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. बताया जाता है कि रिटायर्ड शिक्षक की बेटी की दो दिनों के बाद शादी थी. शादी में खर्च करने के लिए उन्होंने बैंक से 1.45 लाख रुपए की निकासी की थी. जिसे बाइक सवार अपराधी छीनकर फरार हो गए. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी में कैद तस्वीर के माध्यम से अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-Crime News Dhanbad: धनबाद में आउटसोर्सिंग के लाइजनर पर हमला, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

बेटी की शादी में खर्च करने के लिए शिक्षक ने निकाले थे रुपएः जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक सह उर्दू शायर इम्तियाज अहमद सोमवार को झरिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एक लाख पैंतालीस हजार रुपए की निकासी की थी. उन्होंने रुपए थैला में रख कर एक मेडिकल दुकान में दवा की खरीदारी की. इसके बाद अपने एक दोस्त के घर पर गए. दोस्त के घर पर उन्होंने बेटी की शादी की चर्चा की और चाय पीने के बाद झरिया चार नंबर पहुंच कर ऑटो में सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हो गए.

भागा में रोड क्रॉस करने के दौरान अपराधी थैला झपट कर हुए फारारः ऑटो से भागा में उतर कर वह रोड क्रॉस करने लगे. इसी दौरान एक बाइक सवार अपराधी ने उनके हाथों से थैला झपट कर फरार हो गया. सेवानिवृत्त शिक्षक के शोर मचाने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर एक दुकान में लगी सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी में कैद तस्वीर के माध्यम से अपराधियों की तलाश में जुट गई है. रिटायर्ड शिक्षक ने मामले की लिखित शिकायत थाना में की है. झरिया एकेडमी स्कूल से इम्तियाज अहमद रिटायर्ड हुए हैं. 17 फरवरी को उनकी बेटी की शादी थी.

सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिसःइस संबंध में जोड़ापोखर पुलिस का कहना है कि वारदात के समय बिजली नहीं थी. अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भागने में कामयाब रहे. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details